12 वीं बोर्ड परीक्षा में पहली बार 97.43 % रिजल्ट, दो छात्रों का 100 फीसदी अंक CG 12th Board Exam Result 2021

97 प्रतिशत रहा 12 वीं बोर्ड रिजल्ट, 95 फीसदी छात्र , छात्रा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण CG 12th Board Exam Result 2021 


a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने आज कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। कक्षा 12 वीं का परीक्षा 97.43 प्रतिशत रहा। यह इतिहास में पहली बार हुआ जब 12 वीं का परिणाम 87 फीसदी से भी ऊपर गया। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित इस परीक्षा में 289023 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमे से 286850 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। 2402 छात्रों के परिणाम अपात्र होने के कारण निरस्त किये गए है। वही 341 छात्रों परिणाम बाद में घोषित किये जाएंगे। रायगढ़ के हिमांशु और अमित का 100 प्रतिशत रिजल्ट रहा। 

इसे भी देखें - 12 वीं बोर्ड रिजल्ट देखने हेतु यहाँ ओपन करें। 

284107 परीक्षार्थियों परिणाम हुए जारी - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 284107 परीक्षार्थियों परिणाम जारी किये है। जिनमे से 130561 बालक तथा 153546 बालिका उत्तीर्ण हुए है। बालकों का परीक्षा परिणाम 96.69 रहा वही छात्राओं का परीक्षा परिणाम 98.06 रहा। घोषित परीक्षा परिणाम  श्रेणी  उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का प्रतिशत 95.44 प्रतिशत रहा। छ.ग. माध्यमिक शिक्षा  मंडल द्वारा जारी विस्तृत विवरण  नीचे देखें। 

परीक्षा परिणाम देखने के लिए www.cgbse.nic.in अथवा https://results.cg.nic.in पर जाकर देख सकते है। यदि आप चाहे तो नीचे दिए लिंक से भी डायरेक्ट अपना रिजल्ट देख सकते है। 

रिजल्ट देखें - 

कक्षा 12 वीं रिजल्ट 2021 यहाँ देखें। 

कक्षा 12 वीं व्यावसायिक रिजल्ट यहाँ देखें। 

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति यहाँ देखें - 



Post a Comment

0 Comments