शिक्षक एलबी संवर्ग को वेटेज एवं समयमान वेतनमान का मिलेगा लाभ , संचालनालय से आदेश जारी Instructions Issued To Give Weightage And Time Scale Pay Scale To Teachers LB Cadre

लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ से शिक्षक एलबी संवर्ग को वेटेज एवं समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन भुगतान करने निर्देश हुआ जारी Instructions Issued To Give Weightage And Time Scale Pay Scale To Teachers LB Cadre 

a2zkhabri.com रायपुर - लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा शिक्षक एलबी संवर्ग को वेटेज एवं समयमान वेतनमान भुगतान करने आदेश दिए है। एलबी संवर्ग के शिक्षकों का वेटेज एवं समयमान वेतनमान के आधार पर नई वेतन निर्धारण होती है तो निश्चित रूप से शिक्षकों अच्छीआर्थिक लाभ होगी। संचालनालय ने अपने आदेश में समस्त संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग छत्तीसगढ़ एवं समस्त जिला शिक्षा अधिकारी छत्तीसगढ़ को सम्बोधित करते हुए वेटेज एवं समयमान वेतनमान का लाभ देने कहा है। 

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेश देखें - 

लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा जारी आदेशानुसार - सन्दर्भ - अवर सचिव छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग का पत्र क्र./ 729 /90 /2020 /20 - दो नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 24. 02.21 के तहत संविलियन किये गए शिक्षक एल.बी. संवर्ग को नियमों के प्रावधान अंतर्गत वेटेज एवं समयमान वेतनमान का लाभ देते हुए वेतन भुगतान किया जाए। कृपया शिक्षक एलबी संवर्ग को नियमों के प्रावधान अंतर्गत वेटेज एवं समयमान वेतनमान का लाभ देने का कष्ट करें। 

आदेश की कॉपी डाउनलोड करें - 

वेटेज एवं समयमान वेतनमान के सन्दर्भ में जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग का आदेश जारी - लोक शिक्षण संचालनालय के द्वारा वेटेज एवं समयमान वेतनमान के सन्दर्भ में आदेश जारी होते ही। जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग ने आवश्यक कार्यवाही हेतु समस्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्यों को भी आदेश जारी कर नियमानुसार वेटेज एवं समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान करने कहा है। 

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश देखें - 

जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग द्वारा जारी आदेशानुसार - सन्दर्भ - उप संचालक लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ का पत्र क्र./स्था -03 ई /22 /मुमस - शा. पत्र /2021 /160 अटल नगर दिनांक 23.06.2021 के अनुसार संविलियन किये गए शिक्षक एलबी संवर्ग को वेटेज एवं समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन भुगतान करने हेतु पत्र प्राप्त हुआ है। उक्त पत्र अनुसार वेटेज एवं समयमान वेतनमान का नियमानुसार लाभ देकर इस कार्यालय को अवगत करावें। 

देखें आदेश - 

वेतन एवं वेटेज चार्ट - सोसल मिडिया में हो रहे वायरल चार्ट के अनुसार शिक्षक एलबी संवर्ग को उक्त आदेश के परिपालन में निम्नानुसार नई वेतनमान निर्धारण होगी - 


Post a Comment

0 Comments