बिग ब्रेकिंग - टीईटी सर्टिफिकेट की वेलिडिटी अब लाइफ टाइम TET And CTET Certificate Validity Life Time

केंद्रीय शिक्षक पात्रता और राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा सर्टिफिकेट की वेलिडिटी अब लाइफ टाइम तक , शिक्षा मंत्रालय से आदेश जारी Teachers Eligibility Test ( CTET And TET) Certificate Validity Now Extended To Life Time 

a2zkhabri.com नई दिल्ली - TET Certificate Validity केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज बड़ी घोषणा की है। अब केंद्रीय शिक्षक पात्रता प्रमाण पत्र (C TET ) एवं राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र ( TET ) क्वालिफाइंग सर्टिफिकेट की वेलिडिटी को अब लाइफ टाइम के लिए बढ़ा दिया गया है। 

आदेश यहाँ ,नीचे डाउनलोड करें - 

अब यदि कोई प्रतिभागी 2011 में या उसके बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की होगी तो उसे अब आगे उक्त परीक्षा को और पास करने की आवश्यकता नहीं होगी अर्थात सर्टिफिकेट की वेलिडिटी 07 वर्ष को बढ़ाकर जीवन पर्यन्त तक के लिए कर दिया गया है। इस व्यवस्था को सरकार तत्काल लागु भी कर दी है। 

बड़ी खबर - छ. ग.  655 एसआई के पदों में पुनः होगी भर्ती। 

शिक्षा मंत्रालय से जारी बयान अनुसार उक्त फैसले को 2011 से लागु की गई है। शिक्षा मंत्री ने कहा की ऐसे नौजवान एवं बेरोजगार युवा जो शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है उनके लिए ये रोजगार के अवसर बढ़ाने के सकारात्मक कदम है। ऐसे अभ्यर्थी जिनके सर्टिफिकेट को 7 वर्ष हो चुके है उन्हें भी अब यह परीक्षा उत्तीर्ण करने की आवश्यकता नहीं होगी। हालाँकि 2011 से पहले पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह नियम लागू नहीं होगा। 

छत्तीसगढ़ राशन दूकान संचालन हेतु विज्ञापन, पद विवरण यहाँ देखें। 

जारी होंगे नए प्रमाण पत्र - भारत सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के अलावा यह निर्णय अन्य सभी राज्यों जैसे - छत्तीसगढ़ TET , बिहार TET , यूपी टीईटी, महाराष्ट्र टीईटी, राजस्थान टीईटी सहित अन्य सभी राज्यों के लिए मान्य होगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक ने उक्त जानकारी ट्वीट करके दी। 

उक्त परीक्षा में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को पुनः नए प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। इस सम्बन्ध में सभी केंद्र शासित प्रदेशों एवं अन्य सभी राज्यों कोआदेश जारी कर नए प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने कहा गया है। 

आदेश नीचे डाउनलोड करें - 

Post a Comment

0 Comments