शिक्षकों के टीकाकरण हेतु निर्देश जारी CG Teachers Corona Vaccinations Orders

शिक्षकों एवं कर्मचारियों के वेक्सीनेशन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया निर्देश CG Teachers Corona Vaccinations Orders 

a2zkhabri.com मुंगेली - कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली से जारी निर्देशानुसार दिनांक 12 मई से 14 मई तक प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक शिक्षकों एवं कर्मचारियों हेतु विशेष टीकाकरण अभियान का आयोजन जिला प्रशासन मुंगेली के द्वारा किया गया है। शिक्षा विभाग के ऐसे कर्मचारी एवं अधिकारी जो अभी तक टीका नहीं लगवाएं है वे उक्त तिथि में अपना टीका लगवा सकते है। 

इसे भी देखें - वार्षिक वेतन वृद्धि पर लगी रोक , आदेश जारी। 

इसे भी देखें - डीपीआई से पदोन्नति हेतु निर्देश जारी। 

टीकाकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज - टीकाकरण में भाग लेने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को निम्न दस्तावेज के साथ उपस्थित होना होगा - 

आधार कार्ड 

ड्राइविंग लाइसेंस 

पास पोर्ट 

मतदाता पहचान पत्र अथवा अन्य शासकीय दस्तावेज। 

टीकाकरण हेतु विकासखंड वार निम्न केंद्रों को चिन्हांकित किया गया है - मुंगेली जिला के अंतर्गगत तीनो विकासखंड हेतु अलग - अलग केंद्र निर्धारित किया है जो निम्न है - 

विकास खंड मुंगेली - आगर सभा कक्ष कलेक्टोरेट परिसर मुंगेली 

विकासखंड पथरिया -  PHC चंद्रखुरी , जनपद भवन पथरिया 

विकासखंड लोरमी - MCH 50 बिस्तर हॉस्पिटल लोरमी 

टीकाकरण हेतु जारी निर्देश के प्रमुख बिंदु - 

1. शिशुवती महिला , गर्भवती महिला एवं दो माह के अंदर जिनको कोरोना पॉजिटिव हुआ हो ऐसे कर्मचारी अधिकारी अभी टीका नहीं लगवाएं। 

2. उक्त तिथि के बाद टीकाकरण कराने पर यदि दर्द, बुखार या कोरोना होता है तो उन्हें अर्जित अवकाश लेना होगा। 

3. सभी कर्मचारी एवं अधिकारी मुख्यालय में ही रहेंगे। 

4. उक्त तिथि के बाद विकासखंड अनुसार कर्मचारियों की सूचि बनाया जायेगा जिसमे टीकाकरण कराया या नहीं, कोरोना हुआ या नहीं आदि विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी एकत्रित किया जायेगा। 

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी निर्देश नीचे डाउनलोड करें - 

Post a Comment

0 Comments