45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी विभाग के कर्मचारियों को टीका लगवाना अनिवार्य, टीका नहीं लगवाने पर नहीं मिलेगा वेतन CG 45 Varsh Ke Sabhi Karmchariyon Ko Tika Lagvana Anivary
a2zkhabri.com / CG Corona Latest Update - प्रदेश में कोरोना कहर के बीच अब जिला प्रशासन कोरोना टीका लगवाने हेतु सख्त निर्देश जारी कर रहे है। 45 वर्ष या उससे अधिक आयु के एवं सभी विभाग के अधिकारीयों कर्मचारियों को कोरोना टीका लगवाना अनिवार्य कर दिया है। कोरोना टीका लगवाने हेतु शासन द्वारा जारी दायरे में आने वाले कर्मचारी टीका का प्रमाण पत्र भी विभाग को जमा करना होगा , अन्यथा विभाग द्वारा उनका वेतन रोक दिया जायेगा।
इसे भी देखें - घर बैठे ओपन स्कूल परीक्षा, 06 अप्रैल पंजीयन की अंतिम तिथि।
अधिकारी कर्मचारी में हलचल - बहुत से अधिकारी कर्मचारी शासन के निर्देश के बावजूद कोरोना का टीका लगवाने में कोई रूचि नहीं ले रहे थे। जिला प्रशासन बलौदाबाजार - भाटापारा द्वारा आदेश जारी करते ही अधिकारीयों एवं कर्मचारियों में हलचल पैदा हो गया है। जिला प्रशासन वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को टीका लगवाने फरमान जारी किये है।
इसे भी देखें - कक्षा 10वीं , 12वीं बोर्ड एग्जाम तिथि आगे बढ़ने की सम्भावना।
जमा करना होगा टीका प्रमाण पत्र - जारी आदेश अनुसार कर्मचारियों को कोरोना टीका लगवाने का प्रमाण पत्र भी विभाग को दिखाना होगा। प्रमाण पत्र नहीं होने पर वेतन रोकने की आदेश जारी की गई है। जारी पत्र अनुसार 45 वर्ष या उससे अधिक आयु से सभी लोगो को वेक्सीनेशन सेंटर जाकर कोरोना का टीका लगवाना होगा। उक्त आदेश का उल्लंघन अथवा प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही - साथ वेतन भी नहीं दिया जाएगा।
इसे भी देखें - कोरोना से 7 शिक्षकों की मौत विभाग में मचा हड़कंप।
प्रदेश में जल्द लग सकता है लाक डाउन - प्रदेश में जिस प्रकार विस्फोट हो रहा है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बहुत जल्द एक बार फिर प्रदेश में लाक डाउन लग सकती है। दुर्ग जिला कलेक्टर ने जिले की स्थिति को देखते हुए प्रदेश में सबसे पहले लाक डाउन लगाने की घोषणा कर दी है जिले में 06 अप्रैल से 14 अप्रैल तक पूर्ण लाक डाउन रहेगी। ज्ञात हो कि दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर एवं राजनांदगाव कोरोना का हॉटस्पॉट बन चूके है।
ऐसे लापरवाही कर रहे है लोग -
1. लगातार संक्रमण बढ़ रहा है पर मास्क पहनने से परहेज कर रहे।
2. शारीरिक दुरी का पालन बिलकुल भी नहीं कर रहे।
3. जगह - जगह भीड़ इकठ्ठा कर कोरोनासंक्रमण को बुलावा दे रहे।
4. सैनेटाइजर का उपयोग भी पहले की अपेक्षा कम हो गई है।
5. धारा 144 को प्रशासन द्वारा सख्ती से पालन करवाने की आवश्यकता है।
0 Comments