आयुष्मान योजना के तहत इन निजी अस्पतालों में कराएं कोरोना का निःशुल्क उपचार Ayushman Yojna Corona Treatment Hospital List

आयुष्मान योजना के तहत इन निजी अस्पतालों में भी कोरोना का इलाज हुआ जारी , देखें अस्पतालों की सूचि आउट निर्धारित इलाज दर की राशि Ayushman Yojna Corona Treatment Hospital List , CG Corona Latest Update 

a2zkhabri.com बिलासपुर - कोरोना महामारी के बीच जिलेवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। कोरोना से संक्रमित मरीज अब आयुष्मान कार्ड से इन निजी अस्पतालों में भी अपना इलाज करा सकते है। रविवार से शहर के चार अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। 

50 हजार और 5 लाख रु.तक होगी निःशुल्क इलाज - आयुष्मान योजना के तहत एपीएल परिवार को 50 हजार रूपये तक का निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी, वही बीपीएल परिवार वाले को इस योजना के तहत 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क उपचार किया जायेगा। 

मौजूदा स्थिति में सरकारी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों का निःशुल्क इलाज किया जा रहा है। लेकिन निजी अस्पतालों में उपचार के एवज में शुल्क लिया जा रहा है। संक्रमितों के उपचार में लाखों रूपये खर्च करने पर लोग बाध्य हो रहे है। ऐसे में मध्यम वर्गीय परिवार और गरीब तबके के लोगो के लिए निजी अस्पतालों में उपचार कराना संभव नहीं है। लेकिन अब इन चार अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से कोरोना का निःशुल्क इलाज कराया जा सकता है।

निम्न अस्पतालों में होगी कोरोना का आयुष्मान कार्ड से निःशुल्क इलाज -  आयुष्मान भारत योजना के तहत उपचार करने के लिए इन निम्न अस्पतालों ने स्वीकृति प्रदान कर दी है - 

     स्काई हॉस्पिटल राजकिशोर नगर 

     आरबी हॉस्पिटल रिंग रोड नंबर 02 

     प्रथम हॉस्पिटल बहतराई रोड 

     श्री राम केयर नेहरू नगर 

कोरोना इलाज हेतु निर्धारित दर - शासन द्वारा योजना के तहत कोरोना के उपचार के लिए उपचार शुल्क निर्धारित किया गया है। इसमें आईसीयू वेंटिलेटर के साथ नौ हजार रु. प्रतिदिन , आईसीयू 7 हजार रु. प्रतिदिन , एच डी यू में 5 हजार रु. प्रतिदिन चार्ज लगेंगे। इस राशि को आयुष्मान योजना के तहत काटा जाएगा। 

टीप - आयुष्मान कार्ड नहीं होने की स्थिति में राशन कार्ड और आधार कार्ड के माध्यम से इस योजना का लाभ लिया जा सकता है। 

नोट - आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments