निष्ठा प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले शिक्षकों को प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने निर्देश Diksha Online Training , CG Nishatha Module Certificate 2020 - 21

 निष्ठा प्रशिक्षण पूर्ण करने और नहीं करने वाले शिक्षकों की सूचि जारी करने निर्देश, 06 मार्च से 20 मार्च तक अंतिम मौका Diksha Online Training , CG Nishatha Module  Certificate 2020 - 21 

a2zkhabri.com रायपुर - कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निष्ठा प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले शिक्षकों के प्रमाण पत्र की जानकारी एवं अभी तक प्रशिक्षण पूर्ण नहीं करने वाले शिक्षकों की जानकारी एकत्रित करने निर्देश जारी कर दिए है। ज्ञात हो की प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के सभी शिक्षकों को निष्ठा प्रशिक्षण के तहत 18 प्रशिक्षण मॉड्यूल को पूर्ण करना अनिवार्य है। 

इसे भी देखें - कम्पीटेंसी प्रश्न उत्तर यहाँ देखें। 

20 मार्च तक अंतिम मौका - ऐसे शिक्षक जो किसी भी कारण से उक्त सभी प्रशिक्षण मॉड्यूल को पूर्ण नहीं कर पाए है उन्हें विभाग द्वारा 20 मार्च तक पूर्ण करने के अंतिम अवसर प्रदान किये गए है। 20 मार्च तक पूर्ण नहीं करने वाले शिक्षकों के ऊपर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी साथ ही वेतन रोकने की पूर्व में भी चेतावनी जारी की गई थी। जिला शिक्षा अधिकारी एवं एससीइआरटी द्वारा जारी आदेश अनुसार प्रशिक्षण पूर्ण नहीं करने वाले शिक्षकों के ऊपर कठोर कार्यवाही निश्चित है। 

इसे भी देखें - शिक्षकों के पदोन्नति पर लगी रोक , देखें विवरण यहाँ। 

ज्ञात हो की नवम्बर 2020 से इस कोर्स को पूर्ण करने हेतु हर माह 6 - 6 मॉड्यूल निर्धारित की गई थी , जिसे बहुत से शिक्षकों  सफलतापूर्वक पूर्ण भी कर लिए है। निष्ठा प्रशिक्षण मॉड्यूल  कोर्स को 30 जनवरी तक करना था। लेकिन बहुत से शिक्षक जो प्रशिक्षण पूर्ण नहीं किये थे उन्हें 28 फरवरी तक एक और मौका दिया गया था। जिसे अब बढाकर 20 मार्च किया गया है। 

अंत में होगा मेगा कम्पीटेंसी टेस्ट - सभी शिक्षकों द्वारा सभी 18 मॉड्यूल को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के बाद अंत में मेगा कम्पीटेंसी टेस्ट होगा और उसमे पास होने पर ही अंतिम प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा। मेगा कम्पीटेंसी टेस्ट में पास होने केर बाद ही सभी प्रशिक्षार्थियों को इंटरनेट खर्च  700 रु, प्रदान किया जायेगा। 

इसे भी देखें - कम्पीटेंसी प्रश्न उत्तर यहाँ देखें। 

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश जारी - ऐसे शिक्षक जो प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके है। और प्रशिक्षण पूर्ण नहीं करने वाले शिक्षकों -  अलग जानकारी एकत्रित करने निर्देश किये है। प्रशिक्षण पूर्ण नहीं करने वाले शिक्षक की वेतन रोकने के अलावा कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। 

जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली द्वारा जारी आदेश - 


नोट - SCERT द्वारा जारी आदेश की पीडीएफ कॉपी नीचे डाउनलोड करें। 

SCERT द्वारा जारी आदेश देखें। 

Post a Comment

0 Comments