केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने जारी किया बैग पॉलिसी , कक्षा अनुसार सभी बच्चों के बस्ते का वजन तय , देखें कक्षावार वजन लिस्ट Weightage Of School Students Fixed ,Union Education Ministri Orders Nursery
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नए शैक्षणिक सत्र से इस पर सख्ती से अमल करने का निर्देश दिया है। बच्चों के बस्ते का वजन चेक करने के लिए स्कूलों में तौल मशीन राखी जाएगी। प्रकाशकों को अब पुस्तकों एवं कापियों के पीछे उनका वजन भी छापना होगा।
कक्षा 1 ली के लिए केवल तीन किताब होगी जिसका वजन 1078 ग्राम होगा। वही बारहवीं में पढ़ने वाले छात्रों के लिए कुल छः किताबें होगी , जिनका वजन 4182 ग्राम वजन तय किया गया है। पढाई के लिए समय सारिणी भी बनानी होगी। छात्रों बेग के वजन को निर्धारित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने एक उच्च स्तरीय कमिटी गठित की थी। विस्तृत सर्वे के बाद कमिटी ने इस अंतिम रूप दिया है। स्कूली बच्चों के बस्ते के वजन के सम्बन्ध में अलग - अलग न्यायलय द्वारा भी दिशा निर्देश जारी किये गए थे।
कॉपी एवं किताब का वजन - स्कूली छात्रों के बस्ते में किताबों का वजन 500 ग्राम से 3. 5 किलो ग्राम होगा। जबकि कापियों का वजन 200 ग्राम से 2. 5 किलो ग्राम होगा। इसके साथ ही लंच बॉक्स का वजन 200 ग्राम से 1000 ग्राम तक होगा वही पानी बॉटल का वजन भी 200 ग्राम से 1000 तक होगा। फ़िलहाल बस्ते का कुल वजन छात्रों के वजन के 10 फीसदी से कम होगा।
कक्षावार बस्ते का वजन सूचि नीचे डाउनलोड करें -
कक्षा छात्रों का वजन बस्ते का वजन
1. प्री प्रायमरी , 10 से 16 kg , कोई बैग नहीं।
2. कक्षा 1 से 2 , 16 से 22 kg , 1.6 से 2.2 kg
3. कक्षा 3 से 5 , 17 से 25 kg , 1.7 से 2. 5 kg
4. कक्षा 6 से 7 , 20 से 30 kg , 2. 0 से 3. 0 kg
5. 8 वीं , 25 से 40 kg , 2. 5 से 4. 0 kg
6. कक्षा 9 एवं 10 , 25 से 45 kg , 2. 5 से 4. 5 kg
7. 11 वीं, 12 वीं , 35 से 50 kg , 3. 5 से 5.0 kg
नई पॉलिसी के तहत अन्य प्रमुख बातें -
1. स्कूलों में बच्चे के बस्ते की जाँच हेतु तौल मशीन लगेगा।
2. कक्षा 1 ली एवं 2 री के छात्रों को कोई होम वर्क नहीं।
3. तीसरी, चौथी और पांचवीं के छात्रों को हर हप्ते अधिकतम 2 घंटे का होम वर्क।
0 Comments