ब्रांडेड कंपनियों के खाद्य सामग्री वितरित करने आदेश जारी , खाद्य पदार्थो की पैकिंग के पहले और बाद की फोटो ग्राप्स करना अनिवार्य, CG MDM Sukha Rashan Vitran Adesh 2021
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेश अनुसार -
1. कक्षा 1 से 8 तक के सभी बच्चों जिनका नाम शाला में दर्ज है उनको सूखा राशन वितरण करना अनिवार्य है।
2. यथा संभव बच्चों को स्कूल अथवा घर पहुंचकर राशन सामग्री प्रदान किया जायेगा।
3. कुल जनवरी, फरवरी 46 कार्यदिवस का भुगतान किया जायेगा।
4. वितरण करने वाले सभी सामग्री उच्च गुणवत्ता पूर्ण होने चाहिए।
5. सभी खाद्य सामग्री पैकेट बंद होने चाहिए।
माह जनवरी एवं फरवरी हेतु निम्न मात्रा अनुसार खाद्य सामग्री भुगतान करना होगा , आदेश एवं मात्रा सूचि नीचे डाउनलोड करें 👇-
पूर्व में जारी अन्य सम्बंधित खबर 👇-
प्राथमिक एवं मिडिल स्कूलों में कुल 42 दिनों का सूखा राशन वितरण करने आदेश जारी CG MDM Yojna November And December Months 42 Days Mdm Aabantan 2020
कोरोना संक्रमण के चलते राज्य के स्कूलों को आगामी आदेश तक अनिश्चित काल के लिए बंद किया गया है। लेकिन राज्य शासन से जारी आदेश अनुसार मध्यान्ह भोजन नियम 2015 के तहत स्कूल बंद होने की स्थिति में भी बच्चों को खाद्य सुरक्षा भत्ता प्रदान किया जाना है। बच्चों को भारत सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा का सूखा चावल एवं निर्धारित कुकिंग काष्ट की राशि से अन्य भोजन सामग्री उपलब्ध कराना है।
राज्य में 31 अक्टूबर तक के लिए बच्चों को सूखा राशन का वितरण किया जा चूका है। 01 नवम्बर 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक कुल 42 कार्य दिवस का सभी पात्र बच्चों को प्रदान किया जाना है।
सूखा राशन वितरण हेतु कुछ महत्वपूर्ण निर्देश -
1. मध्यान्ह भोजन योजना गाइड लाइन अनुसार उन सभी बच्चों को राशन वितरण करना है जिनका शासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं में नाम दर्ज है।
2. 01 नवम्बर 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक कुल 42 कार्य दिवस का सुविधा अनुसार घर पर पहुंचाकर अथवा शाला में उचित दुरी बनाकर दिया जाना सुनिश्चित करें।
3. पैकेट बंद सभी सामग्रियों का वितरण करें।
4. सभी खाद्य पदार्थों का गुणवत्ता सही मानक अनुरूप हो।
सूखा राशन हेतु निर्धारित खाद्य सामग्री -
प्राथमिक शाला -
चावल - 4200 ग्राम
दाल - 840 ग्राम
तेल - 210 ग्राम
आचार - 300 ग्राम
सोया बड़ी - 420 ग्राम
नमक - 300 ग्राम
मिडिल स्कूल -
चावल - 6300 ग्राम
दाल - 1260 ग्राम
तेल - 315 ग्राम
आचार - 450 ग्राम
सोया बड़ी - 630 ग्राम
नमक - 450 ग्राम
लोक शिक्षण संचनालय इंद्रावती भवन द्वारा जारी आदेश नीचे डाउनलोड करें-
0 Comments