Happy New Year 2021 Top 10 Shayri Download नए वर्ष की बधाई मैसेज, शायरी यहाँ डाउनलोड करें
New Year Wishesh Message 2021 - प्रतिवर्ष नए साल को भारत सहित पुरे विश्वभर में बड़े धूम - धाम से मनाया जाता है। नए वर्ष में सभी लोग अपने चाहने वाले प्रियजनों, दोस्तों, यारों, रिस्तेदारों सहित सभी को बधाई सन्देश प्रेषित करते है। पर बहुत से लोगो के पास अच्छे वाले बधाई सन्देश नहीं होते जिस कारण से बहुत से लोग गूगल पर New year shayri 2021 लिखकर सर्च भी करने लगे है। तो हम आप लोगो ले लिए टॉप 10 New year shayri लेके आए है जिसे आप सीधे डाउनलोड कर अपने दोस्तों रिश्तेदारों को भेज सकते है।
बधाई सन्देश , शायरी डाउनलोड करें -
1. फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नजर आएगी ,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हंसी ख़ुशी से ,
नए साल की पहली सुबह खुशियां अनगिनत लाएगी।
नए साल की हार्दिक शुभकामनायें।।
2. इस रिश्ते को यू ही बनायें रखना ,
दिल में यादों की चिराग जलाए रखना ,
बहुत प्यारा सफर रहा इस साल का ,
बस ऐसा ही साथ आगे बनाए रखना।।
3. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है ,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है ,
मुबारक हो आपको ये नया साल ,
हमने नया साल का ये पैगाम भेजा है।।
4. सदा दूर रहो गम की परछाइयों से ,
सामना न हो कभी तन्हाइयों से ,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।।
5. दिन महीने साल हर पल बदल जाएंगे ,
पर यह उम्मीद कभी न करना ,
कही हम न बदल जाएँ हम ओ है,
आप में समां के आपके सांसो में महक जायेंगे।।
6. काश खुशियों की एक दूकान होती,
और उसमे हमारी पहचान होती,
ले लेते आपके लिए सारी खुशियां ,
चाही उनकी कीमत हमारी जान होती।।
HAPPY NEW YEAR 2021
7. उदास लम्हों की न कोई याद रखना ,
तूफ़ान में भी वजूद अपना संभाल रखना ,
किसी की जिंदगी की ख़ुशी हो तुम ,
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना।।
8. पल - पल से बनता है अहसास,
अहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते है रिश्ते,
और रिश्तों से बनता है कोई खास, जैसे आप
HAPPY NEW YEAR 2021 MY LOVE
9. गुल को गुलशन मुबारक ,
चाँद को चांदनी मुबारक ,
शायर को शायरी मुबारक ,
आपको हमारी तरफ से,
नया साल मुबारक।।
10 . हम आपके दिल में रहते है ,
सारे दर्द आपके सहते है ,
कोई हमसे पहले विष न कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते है
I LOVE YOY SWEET HEART ।।
नया साल बेस्ट विशेष मैसेज -
1. मुझे उम्मीद है कि नया साल आपके जीवन का सबसे अच्छा साल होगा , आपके सभी सपने सच हो और आपकी सभी आशाएं पूरी हो.... happy new year 2021
2. आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें , आशा है कि जीवन के हर क्षेत्र में ख़ुशी और सफलता आपका अनुसरण करता रहे ....happy new year 2021
3. यह वर्ष आपके जीवन में नई खुशियां, नई लक्ष्य, नई उपलब्धियां और कई नई प्रेरणाएं लाए , इसी आशा और विश्वास के साथ आपको और आपके परिवार को नए वर्ष की मंगलकामनाएं,,,, happy new year 2021
0 Comments