प्रदेश में 192 दिन बाद आज से बस परिवहन चालू , वही जेल में 24 बंदी सहित 1884 कोरोना मरीजों की पुष्टि CG Corona Latest Update 2020
इसे भी पढ़ें - ब्रेकिंग 10 वीं, 12 वीं सिलेबस में 40 प्रतिशत तक की कटौती।
बस ऑपरेटर संघ अपनी मांगो को लेकर अड़े हुए थे। सोमवार शाम बस ऑपरेटर एवं परिवहन मंत्री के बीच हुई बैठक में मंत्री ने बस ऑपरेटरों को सितम्बर और अक्टूबर में टैक्स की छूट एम् फार्म और आई फार्म के नियम को मध्यप्रदेश की तर्ज पर करने की शर्त एवं 30 प्रतिशत किराया वृद्धि का प्रपोजल बनाकर मुख्यमंत्री से बात करने के आश्वासन पर बस ऑपरेटर बस चलाने राजी हो गए।
इसे भी देखें - 14580 पदों में शिक्षक भर्ती 1 वर्ष के लिए आगे बढ़ा।
प्रदेश में कोरोना का तांडव आज भी रहा - कोरोना ने आज प्रदेश में फिर कहर ढाया। आज रायपुर में 666 समेत कुल 1884 मरीजों की पुष्टि की गई। वही 10 मरीजों की जान गयी। आज स्वस्थ होने वाले 578 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। वही धमतरी जिला जेल में 24 बंदी संक्रमित पाए गए। वही कलेक्टर बंगले के कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण कार्यालय सील कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार जो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है वह ज्यादातर कर्मचारियों के संपर्क में रहा है।
इसे भी पढ़ें - सोते हुए महिला के मुंह में सांप घुसा , डाक्टर भी भयभीत।
राज्य में अब तक 5 लाख 96 हजार 544 सेम्पल जांचे जा चुके है। मंगलवार को जांचे गए 14004 सेम्पलों में से 1884 कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
आज रायपुर में 666 मरीज के अलावा सर्वाधिक दुर्ग में 343 , राजनांदगाव में 149, बिलासपुर में 104 समेत अन्य जिले शामिल है। सबसे ज्यादा संक्रमित जिलों में पहले नंबर पर रायपुर जहाँ 12 हजार , दूसरे नंबर पर दुर्ग जहाँ 3441 वही तीसरे नंबर पर राजनांदगाव है जहाँ 2240 मरीज मिले है।
प्रदेश में कोरोना की स्थिति -
नए केस - 1884
सक्रीय - 15533
स्वस्थ - 17567
कुल संक्रमित - 33387
मौत - 287
कुलजांच - 596544
0 Comments