आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले ,फ्री में लीजिये आधार कार्ड फ्रेंचाइजी, जानिए कैसे खोल सकते है आधार कार्ड सेंटर Aadhar Card Center Kaise Khole

फ्री में लीजिये आधार कार्ड फ्रेंचाइजी, जानिये आवेदन करने की स्टेप बाई स्टेप जानकारी यहाँ Aadhar Card Center Kaise Khole 

Aadhar Card Center,Aadhar Card Frenchaiji आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले, फ्री में आधार कार्ड फ्रेंचाइजी कैसे ले, आधार सेंटर खोलने की प्रक्रिया,Aadhar Sewa Kendra, UIDAI , Aadhar Card 

Aadhar Card Frenchaiji Kaise Le आधार कार्ड फ्रेंचाइजी - हेलो दोस्तों आज हम आप लोगो को अपने इस वेबसाइट- a2zkhabri.com पर बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी बताएँगे। इस पोस्ट में हम आप लोगो को आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले /आधार कार्ड फ्रेंचाइजी कैसे ले इसकी विस्तृत जानकारी देंगे। यदि आप अपना बिजिनेस आधार कार्ड सेंटर खोलकर करना चाहते है तो यह जानकारी आप लोगो के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। 


दोस्तों अभी के स्थिति में आधार कार्ड एक सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है। हर सरकारी, प्राइवेट कार्यों में आधार कार्ड की आवश्यकता होती है। यदि आधार कार्ड न हो तो बहुत से हमारे कार्य रुक जाते है। वर्तमान में वैसे तो बहुत से लोगो की आधार कार्ड बन चुकी है लेकिन फिर भी बहुत से लोगो ने अभी तक अपना आधार पंजीयन नहीं कराया है। देश में जिस तरह से आबादी बढ़ रही है उससे आप अंदाजा लगा सकते है की आधार कार्ड पंजीयन रुकने वाला नहीं है। 

आधार कार्ड में गलती ही गलती - शुरू में जब आधार कार्ड बना तो बहुत से लोगो ने जाने - अनजाने में गलत जानकारी देकर अथवा आधार कार्ड बनाने वाले एजेंसी ने जल्दबाजी में बहुत से जानकारी को गलत भरकर आधार कार्ड बना दिए। किसी के आधार कार्ड में स्पेलिंग,जन्म तिथि, पता आदि में बहुतायत में गलती हुई है। जिसे सुधरवाने के लिए अब आधार सेंटर का चक्कर लगा रहे है। 


चूँकि आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज हो गयी है ऐसे में अगर इसमें गलती होती है तो इसका कई प्रकार से नुकसान उठाना पड़ता है। आधार कार्ड से पहले मतदाता परिचय पत्र को पहचान पत्र के रूप में मान्यता थी, लेकिन मतदाता परिचय पत्र 18 वर्ष के बाद बनता था और उसमे संक्षिप्त जानकारी होती थी। इन्ही सब परेशानी को दूर करने के लिए भारत सरकार ने आधार कार्ड लाया जिसमे व्यक्तियों की नाम, पिता का नाम , माता का नाम, जन्म तिथि, पता, मोबाइल नंबर, फिंगर प्रिंट एवं आँखों के पुतलियों का स्कैन आदि दर्ज होती है। 

आज भी बहुत से लोग ऐसे है जिन्होंने अभी तक अपना आधार पंजीयन नहीं करवाया है और यदि करवाया है भी तो बहुत से व्यक्तियों के आधार कार्ड में कुछ गलती है। और बच्चों का तो नियमित रूप से आधार कार्ड बनते ही रहेगा। यदि आप भी अपने क्षेत्र में आधार कार्ड पंजीयन /आधार कार्ड सेंटर खोलना चाहते है तो नीचे दिए सभी जानकारी को अच्छे से पढ़कर आधार कार्ड सेंटर खोलने हेतु आवेदन कर फ्रेंचाइजी पाकर अपना बिजिनेस शुरू कर सकते है। 


आधार कार्ड सेंटर के कार्य - आधार कार्ड सेंटर में नीचे दिए सभी कार्यों को किया जाता है - 

1. नया आधार कार्ड बनाना। 

2. स्पेलिंग सुधार हेतु। 

3. पिता या पति के नाम में त्रुटि/सुधार। 

4. अगर जन्म तिथि गलत हो तो जन्म तिथि में सुधार कार्य। 

5. फोटो साफ न हो तो नयी फोटो लगाना। 

6. मोबाइल नंबर अपडेट करना। 

7. ईमेल आईडी को अपडेट करना। 

8. पता बदलने पर पता सुधार कार्य। 

आधार कार्ड सेंटर हेतु लाइसेंस कैसे प्राप्त करें- दोस्तों आपको आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए लाइसेंस की जरुरत होगी। आप लाइसेंस प्राप्त करने की नीचे दी गयी जानकारी को फॉलो कर लाइसेंस प्राप्त कर सकते है। 

  • सबसे पहले NSEIT (https://uidai.nseitexams.com/UIDAI/LoginAction_input.action) की वेबसाइट पर जाना है। 
  • यहां पर आपको Create New User पर क्लिक करें। 


  • अब एक XML File ओपन हो जाएगी। 
  • अब आपको Share Code enter करने के लिए कहा जाएगा। 
  • XML File और Share Code के लिए आप आधार की वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/offline-kyc पर जाकर अपना offline e aadhar डाउनलोड करें। 
  • यहां से जब आप डाउनलोड करेंगे तो XML File और share code दोनों डाउनलोड हो जाएंगे. इनका इस्तेमाल आपके ऊपर बताई गई जगह पर करना है। 
  • अब एक और फॉर्म आएगा जिसमें आपको कुछ पर्सनल जानकारी देनी है। 
  • इस फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर यूजर आईडी और पासवर्ड आ जाएंगे। 


  • इनसे आप Aadhaar Testing and Certification के पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे। 
  • इसके बाद Continue के बटन पर क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने एक फोरम आएगा, जिसमें मांगी गई जानकारी सही-सही भरें। 
  • इस फॉर्म को भरने के बाद आपको अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना है। 
  • अब आपको प्रीव्यू का ऑप्शन दिखाई देगा. इसमें आराम से देखें की आपने फॉर्म में जो जानकारी दी है वो पूरी तरह सही है या नहीं है। 
  • अब Declaration Box पर टिक लगाकर Proceed to submit form पर क्लिक करें।
शुल्क भुगतान / चालान रिसिप्ट जनरेट करना - फॉर्म फोटो एवं सिगनेचर अपलोड करने के बाद अब आपको चालान बनाना होगा अर्थात शुल्क भुगतान करना होगा। इसके लिए साईट के मेनू में जाये और पेमेंट पर क्लीक करेंअब अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट करें। इसके बाद नीचे दिए हुए Please Click Here To Genrete Reciept पर क्लीक करें। यहाँ आपको चालान रिसिप्ट डाउनलोड कर प्रिंट कर लेना है। 

अब आपको नजदीकी बैंक जाकर जिसे आप सेलेक्ट किये है वहां चालान 365 रु. जमा कर देना है। बैंक से आपको रसीद मिलेगी उसे लेकर आना है और वेबसाइट पर जाकर पुनः बैंक पेमेंट डिटेल को भरना है। 

 डिटेल भरें -
       Registration ID - 
       Challan Number - 
       Challan Date - 
       Branch Name - 
       Branch Code  - 
       Free Ammount - 

ऊपर बताई गयी सभी जानकारी को भरने के बाद Submit बटन पर क्लीक करना है। अब आपको 24 से 36 घंटे इन्तजार करना होगा। 

एग्जाम सेंटर ऐसे चुने - अब आपको पुनः इसी वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद आपको Book Center पर क्लीक करना होगा। यहाँ आपको कोई भी नजदीकी आधार एग्जाम सेंटर चुनना होगा। तारीख और समय को सेलेक्ट कर सब्मिट बटन पर क्लीक कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लेना है। 

10 मिनट का सामान्य परीक्षा - अब आप प्रवेश पत्र को लेकर सम्बंधित आधार एग्जाम सेंटर में जाये जहाँ पर आधार से सम्बंधित सामान्य प्रश्नो को हल करना होगा। उक्त परीक्षा में पास होने पर आपको आधार सेंटर खोलने का सेर्टिफिकेट/लाइसेंस उपलब्ध करा दिया जायेगा। जिसके बाद आप अपना आधार सेंटर खोल सकते है। 

निवेदन- यदि आप आधार कार्ड सेंटर खोलने के इच्छुक है तो कृपया ऊपर दिए गए जानकारी को फॉलो करते हुए अवश्य आवेदन करें। आधार कार्ड सेंटर के माध्यम से आप अच्छा मंथली इनकम कमा सकते है। आवेदन करने में किसी भी तरह की परेशानी आने पर आप हमें कमेंट कर सकते है। इस जानकारी को कृपया सभी ग्रुप में अवश्य शेयर करें। 

Post a Comment

1 Comments

  1. You have given very good information in this article. Which I have liked very much. your blog is trusted.

    I have a blog finoin.com which always gives correct information about stock market and mutual fund investment.

    Please gives backlink for this 2 link on your website.

    https://www.finoin.com/2021/01/Make-money-Share-market.html

    https://www.finoin.com/2021/04/make-money-by-mutual-funds.html

    Thanks...

    ReplyDelete
Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)