जीडी कांस्टेबल के 26146 पदों में भर्ती Recruitment in 26146 posts of SSC GD Constable

a2zkhabri.com न्यूज़ - जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का इन्तजार कर रहे बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग ने जीडी कांस्टेबल के 26146 पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर दिया है। कांस्टेबल के पदों में जाने के इच्छुक एवं योग्यताधारी अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 24 नवम्बर 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 

जीडी कांस्टेबल के पदों में आवेदन करने के इच्छुक आवेदक आवेदन करने से पहले कृपया विभाग द्वारा जारी विज्ञापन में से आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , शैक्षणिक अर्हता , आयु सीमा , वेतनमान सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों  से पढ़ने के बाद और अर्हता होने पर ही आवेदन करें। 

विभागीय विज्ञापन 👇- 

एसएससी द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार आवेदन की प्रक्रिया 24 नवम्बर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक जारी रहेगी। भर्ती विवरण को नीचे विस्तार से देखें - 

पद का नाम - 

  बीएसएफ - 6174 

  सीआईएसएफ - 11025 

  सीआरपीएफ - 3337 

  एसएसबी - 635 

  आईटीबीपी - 3189 

  एआर - 1490 

  एसएसएफ - 296 

  कुलपद - 26146 

आवेदन शुल्क - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

  सामान्य वर्ग - 100 रु.

  पिछड़ा वर्ग - 100 रु. 

  अनु. जाति - निःशुल्क 

  अनु. जनजाति - निःशुल्क 

  महिला - निःशुल्क 

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है। 

शैक्षणिक योग्यता - आवेदन करने वाले अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त संस्था से 10 वीं उत्तीर्ण होने चाहिए। 

आवेदन की तिथि - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 24 नवम्बर 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 31 दिसंबर 2023 तक 

आवेदन प्रक्रिया - जीडी कांस्टेबल के पदों में भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन ssc के विभागीय वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है - 

ऑनलाइन आवेदन लिंक - https://ssc.nic.in/

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विज्ञापन को डाउनलोड करें 👇-

विभागीय नोटिफिकेशन यहाँ देखें।  

Post a Comment

0 Comments