a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश में बहुत जल्द NAS नेशनल अचीवमेंट सर्वे (National Achivement Survey) के भांति छत्तीसगढ़ अचीवमेंट सर्वे CAS (Chhattisgarh Achivement Survey) होने जा रहा है। ज्ञात हो कि वर्ष 2021 में नेशनल अचीवमेंट सर्वे में राज्य की स्थिति ठीक नहीं थी। उसी प्रकार से राज्य स्तरीय उपलब्धि मूल्यांकन (CAS) होने वाला है। अतः प्रदेश के सभी स्कूलों में पूर्व वर्ष में हुए (NAS) सर्वे के प्रश्न पेपर / अभ्यास पेपर का अधिक से अधिक अभ्यास कराने के मौखिक निर्देश दिया गया है। ताकि CAS रिपोर्ट का परिणाम उम्मीद के अनुरूप आए।
CAS हेतु यहाँ पर हम कुछ सेम्पल पेपर / NAS प्रश्न पेपर उपलब्ध करा रहे है। सभी शिक्षक सभी बच्चों को इन प्रश्न पेपर ऐसे ही प्रश्न पेपर निर्माण कर अधिक से अधिक अभ्यास कराएं ताकि बच्चों को इस सर्वे के बारे में पहले से ही जानकरी प्राप्त हो और वे परीक्षा / सर्वें में अच्छे से प्रदर्शन कर पाएं। कक्षा वार प्रश्न पत्र नीचे दी गई है कृपया डाउनलोड कर अच्छे से अभ्यास कार्य करवाएं।
कक्षा तीसरी अभ्यास प्रश्न / प्रेक्टिस पेपर यहाँ डाउनलोड करें 👇-
कक्षा 5 वीं अभ्यास प्रश्न / प्रेक्टिस पेपर यहाँ डाउनलोड करें 👇 -
कक्षा 8 वीं अभ्यास प्रश्न / प्रेक्टिस पेपर यहाँ डाउनलोड करें 👇-
कक्षा 10 वीं अभ्यास प्रश्न / प्रेक्टिस पेपर यहाँ देखें 👇-
SEAS प्रेक्टिस Item Bank
कक्षा 3 री -
कक्षा 6 वीं -
कक्षा 9 वीं -
0 Comments