a2zkhabri.com बिलासपुर - कक्षा 1 ली से 8 वीं कक्षा तक की अर्धवार्षिक परीक्षा 11 दिसंबर 2023 से शुरू हो रही है। जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर ने छमाही परीक्षा हेतु समय सारणी जारी कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर द्वारा जारी समय सारणी अनुसार 11 से 16 दिसंबर 2023 तक अर्धवर्षीक परीक्षा संपन्न किया जाएगा। अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन जिला स्तर से किया जा रहा है। छात्रों को प्रश्न पत्र जिला स्तर से उपलब्ध कराया जाएगा।
शैक्षणिक कैलेण्डर अनुसार लिया जा रहा अर्धवार्षिक परीक्षा - शिक्षा सत्र 2023 - 24 में कक्षा 1 से 8 तक की अर्धवार्षिक परीक्षाएं शैक्षणिक कैलेण्डर अनुसार माह दिसंबर में आयोजित किया जाना है। शैक्षणिक कैलेण्डर को ध्यान में रखकर जिला शिक्षा अधिकारी टी. आर. साहू ने जिला स्तर पर अर्धवार्षिक परीक्षा संपन्न कराने के लिए समय सारणी जारी किया है।
जिला से मिलेगी अर्धवार्षिक प्रश्न पत्र - जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी परीक्षा समय सारणी एवं निर्देशानुसार जिले के सभी प्राथमिक एवं मिडिल स्कूलों को जिला स्तर पत्र उपलब्ध कराये जायेंगे। सभी स्कूलों में बीआरसी एवं संकुल केंद्र से प्रश्न पेपर का वितरण किया जाएगा। प्राथमिक स्कूल की परीक्षा 11 से 14 दिसंबर और मिडिल स्कूल की परीक्षा 11 से 16 दिसंबर 2023 तक चलेगी। प्राथमिक शाला की परीक्षा 10.30 से दोपहर 01 बजे तक और मिडिल की परीक्षा 1.30 से 4.30 तक आयोजित की जाएगी।
प्राथमिक स्तर अर्धवार्षिक परीक्षा समय सारणी 👇-
परीक्षा दिनांक 11 दिसंबर 2023
पहली - हिंदी
दूसरी - गणित
तीसरी - हिंदी
चौथी - पर्यावरण
पांचवीं - अंग्रेजी
परीक्षा दिनांक 12 दिसंबर 2023
पहली - गणित
दूसरी - अंग्रेजी
तीसरी - गणित
चौथी - अंग्रेजी
पांचवीं - पर्यावरण
परीक्षा दिनांक 13 दिसंबर 2023
पहली - अंग्रेजी
दूसरी - हिंदी
तीसरी - पर्यावरण
चौथी - गणित
पांचवीं - हिंदी
परीक्षा दिनांक 14 दिसंबर 2023
तीसरी - अंग्रेजी
चौथी - हिंदी
पांचवीं - गणित
मिडिल स्तर अर्धवार्षिक परीक्षा समय सारणी 👇-
परीक्षा दिनांक 11 दिसंबर 2023
छठवीं - हिंदी
सातवीं - गणित
आठवीं - विज्ञान
परीक्षा दिनांक 12 दिसंबर 2023
छठवीं - सामाजिक विज्ञान
सातवीं - अंग्रेजी
आठवीं - हिंदी
परीक्षा दिनांक 13 दिसंबर 2023
छठवीं - अंग्रेजी
सातवीं - हिंदी
आठवीं - संस्कृत / उर्दू
परीक्षा दिनांक 14 दिसंबर 2023
छठवीं - गणित
सातवीं - विज्ञान
आठवीं - गणित
परीक्षा दिनांक 15 दिसंबर 2023
छठवीं - विज्ञान
सातवीं - संस्कृत / उर्दू
आठवीं - सामाजिक विज्ञान
परीक्षा दिनांक 16 दिसंबर 2023
छठवीं - संस्कृत / उर्दू
सातवीं - सामाजिक विज्ञान
आठवीं - अंग्रेजी
0 Comments