a2zkhabri.com न्यूज़ - बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है , क्योंकि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा क्लर्क के 8283 पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर पात्र अभ्यर्थियों आवेदन आमंत्रित किया है। यदि आप भी भारतीय स्टेट बैंक में क्लर्क के पदों में नौकरी करने के इच्छुक है तो कृपया विज्ञापन में दी गई जानकारी अनुसार भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है।
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आवेदक कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , वेतनमान , शुल्क भुगतान , शैक्षणिक अर्हता , आयु सीमा सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को भली भांति पढ़ने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें।
विभागीय विज्ञापन 👇 -
भारतीय स्टेट बैंक / State Bank Of India Bharti 2023 विस्तृत विवरण -
पद का नाम - क्लर्क ( SBI Clerk )
कुलपद - 8283
आवेदन शुल्क - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा -
सामान्य वर्ग - 750 रु.
अन्य पिछड़ा वर्ग - 750 रु.
अनु. जाति - निःशुल्क
अनु. जनजाति - निःशुल्क
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है।
क्लर्क भर्ती महत्वपूर्ण तिथियां -
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 17 नवम्बर 2023 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 07 दिसंबर 2023 तक
आयु सीमा - भारतीय स्टेट बैंक क्लर्क भर्ती हेतु आवेदन करने वाले आवेदकों की निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष एवं अधिकतम 28 वर्ष होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता रहेगी।
वेतनमान - चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 17900 रु. से - 47920 रु. दिया जायेगा। साथ ही नियमानुसार भत्ता दी जाएगी।
नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ें।
0 Comments