CG स्कूली बच्चों को अंडा वितरण करने के निर्देश ,, देखें डीपीआई द्वारा जारी आदेश Instructions for distribution of eggs to school children, see order issued by DPI

 a2zkhabri.com रायपुर - लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ ने , छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार अतिरिक्त पूरक पोषण आहार हेतु स्कूली बच्चों को अंडा वितरण करने के निर्देश जारी किए है। डीपीआई द्वारा जारी आदेशानुसार प्रदेश के 07 जिलों बलरामपुर , सूरजपुर , सरगुजा , जशपुर , रायगढ़ , नारायणपुर एवं कोंडागांव में संचालित समस्त शासकीय शालाओं में पूरक पोषण आहार हेतु प्रतिदिवस अंडा वितरित की जाएगी। साथ ही अंडा वितरण से सम्बंधित पंजी का नियमित संधारण करना होगा। 

विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार स्कूल शिक्षा विभाग एवं अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के बीच MOU समझौते में हस्ताक्षर की गई है। इस MOU के अनुसार जिले में संचालित समस्त शासकीय शालाओं में प्रधान मंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना (मध्यान्ह भोजन ) से लाभान्वित सभी छात्र , छात्राओं को प्रत्येक शालेय दिवस में अंडा प्रदाय किया जाएगा। अंडा प्रदाय करने की प्रक्रिया और उसके लेखा के सम्बन्ध में अलग से विस्तृत दिशा निर्देश शीघ्र जारी की जाएगी। 

देखें डीपीआई का आदेश 👇- 


Post a Comment

0 Comments