a2zkhabri.com न्यूज़ - छत्तीसगढ़ अपैक्स बैंक एवं जिला सहकारी बैंक में 407 पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी की गई थी। आवेदन पश्चात् छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा उक्त पदों में भर्ती परीक्षा आयोजित हेतु प्रवेश पत्र जारी कर दी गई है। 15 अक्टूबर के बजाय अब 29 अक्टूबर को परीक्षा आयोजित किया जा रहा है।
प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक 👇-
एडमिट कार्ड डाउनलोड हेतु यहाँ ओपन करें।
भर्ती , पद विवरण भी देखें -
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास छत्तीसगढ़ अपेक्स बैंक एवं जिला सहकारी बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है , क्योंकि अभी हाल ही में अपेक्स बैंक एवं जिला सहकारी बैंक में कुल 407 पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर पात्र आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। यदि आप भी बैंक के अंतर्गत विभिन्न पदों में नौकरी करने के इच्छुक एवं आवश्यक अर्हता रखते है तो दिए गए निर्देशानुसार भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है।
पद विवरण -
विभाग का नाम - छत्तीसगढ़ अपेक्स बैंक रायपुर
कार्यालय सहायक - 17
फील्ड आफिसर - 23
सामान्य सहायक - 98
समिति प्रबंधक - 260
कनिष्ठ प्रबंधक - 03
मुख्य लेखापाल - 02
उप प्रबंधक - 01
सहायक प्रबंधक - 03
कुलपद - 407
कनिष्ठ प्रबंधक - 43200 - 136500 रु. लेवल - 10
ट्रेजरी विशेषज्ञ / मुख्य लेखापाल - 43200 - 136500 रु. लेवल - 10
उप प्रबंधक - 35400 - 112400 रु. लेवल 8
सहायक प्रबंधक - 28700 - 91300 लेवल - 7
सहायक प्रबंधक (फील्ड ऑफिसर ) - 28700 - 91300 लेवल - 7
कार्यालय सहायक - 25300 - 80500 रु.लेवल 6
सामान्य सहायक - 22400 - 71200 लेवल 5
समिति प्रबंधक - 19500 - 62000 लेवल 4
आवेदन की तिथियां -
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 06 सितम्बर 2023 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 23 सितम्बर 2023 तक
परीक्षा तिथि - 29 अक्टूबर 2023
परीक्षा केंद्र - 31 जिला मुख्यालयों में
नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे व्यापम द्वारा जारी विज्ञापन देखें।
अपेक्स बैंक द्वारा जारी विज्ञापन क्र. 01
अपेक्स बैंक द्वारा जारी विज्ञापन क्र. 02
0 Comments