a2zkhabri.com रायपुर - राजधानी रायपुर में आज सहायक शिक्षक , समग्र शिक्षक फेडरेशन का जेल भरो आंदोलन है। राजधानी रायपुर कम से कम भीड़ पहुंचे इस उद्देश्य से रायपुर पहुँचने के कई मार्गों में पुलिस तैनाती की खबर सामने आ रही है। वहीँ सोशल मिडिया के माध्यम से रास्ते में पुलिस द्वारा रोके जाने की जानकारी साझा कर रहे है। ज्ञात हो कि प्रदेश के सहायक शिक्षकों की अनिश्चित कालीन आंदोलन चल रही है। राज्य सरकार के द्वारा अब तक वेतन विसंगति के मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
16 अगस्त को हुई थी जोरदार धरना / प्रदर्शन - राजधानी रायपुर के तुता मैदान में प्रदेश के कोने - कोने से सहायक शिक्षक सहित एल्बी संवर्ग के हजारों शिक्षकों ने 16 अगस्त को जोरदार आक्रोश रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किये थे। रैली के दौरान आंदोलनकारी शिक्षकों और पुलिस के बीच जोरदार झूमा झटकी भी हुई थी। वहीँ आज राजधानी के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर प्रदेश के हजारों सहायक शिक्षक एकत्रित होकर जेल भरों आंदोलन में हिस्सा लेंगे।
एक ही मांग ,, वेतन विसंगति का निराकरण - प्रदेश के सहायक शिक्षकों की एक ही मांग है गलत वेतन निर्धारण हुआ है उसका निराकरण किया जाए। लगभग दो वर्ष पहले वेतन विसंगति के मुद्दे पर अंतर्विभागीय समिति गठित की गई थी। उक्त समिति को 90 दिनों रिपोर्ट देनी थी लेकिन 2 वर्ष बीतने के बाद भी समिति द्वारा कोई रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई है। यही कारण है कि प्रदेश के लाखों शिक्षक आक्रोश में है।
0 Comments