a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय ने आखिरकार आज बिलासपुर , दुर्ग , सरगुजा और बस्तर संभाग में स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक संचालक की नियुक्ति कर दी है। ज्ञात हो कि शिक्षा विभाग में प्रमोशन में पदस्थापना संसोधन में भ्रष्टाचार के आरोप में कार्यवाही की गई थी जिस कारण पिछले कुछ दिनों से उक्त पद खाली पड़ी थी।
देखें पदस्थापना 👇-
श्री आरएल ठाकुर जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर को जेडी दुर्ग
श्री आरपी आदित्य संभागीय संयुक्त संचालक बस्तर को बिलासपुर जेडी
श्री संजय गुप्ता डीईओ जशपुर को जेडी सरगुजा
श्री एच आर सोम डीईओ जांजगीर को जेडी बस्तर
श्री हिमांशु भारती सहायक संचालक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद को डीईओ रायपुर
सुश्री भारती वर्मा प्राचार्य मेंड्राकला सरगुजा को डीईओ जांजगीर
देखें आदेश 👇-
0 Comments