आवासीय विद्यालय हॉस्टल अधीक्षक / अधीक्षिका एवं टीजीटी शिक्षक के 6329 पदों में भर्ती Recruitment for 6329 posts of residential school hostel superintendent and TGT teacher

 a2zkhabri.com न्यूज़ - स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास एकलव्य आवासीय विद्यालय में टीजीटी शिक्षक और हॉस्टल अधीक्षक व अधीक्षिका के पदों में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय द्वारा टीजीटी शिक्षक , हॉस्टल अधीक्षक और हॉस्टल अधीक्षिका के 6329 पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। यदि आप भी आवेदन करने के इच्छुक है कृपया नीचे दी गई विज्ञापन में दिशा निर्देश अनुसार आवेदन प्रक्रिया में भाग लेवें। 

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में उक्त पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी कृपया आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी विज्ञापन में से सभी आवश्यक जानकारी जैसे - शैक्षणिक अर्हता , आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , आवेदन शुल्क , वेतनमान सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद ही अर्हता होने पर भर्ती प्रक्रिया में भाग लेवें।  

निम्न पदों में होगी भर्ती -

   टीजीटी शिक्षक - 5660 

   हॉस्टल अधीक्षक - 335 

   हॉस्टल अधीक्षिका - 334 

   कुल पद - 6329 

आवेदन की तिथि -

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 18 जुलाई 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 18 अगस्त 2023 तक। 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि संसोधित - 19 अक्टूबर 2023 तक 

आवेदन शुल्क - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पद के आधार पर निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा -

   सामान्य वर्ग - 1000 - 1500 रु.

   अन्य पिछड़ा वर्ग - 1000 - 1500 रु.

   दिब्यांग - निःशुल्क 

   अनु. जाति - निःशुल्क 

   अनु. जनजाति - निःशुल्क 

उक्त आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। 

वेतनमान - चयनित अभ्यर्थियों को पद के आधार पर निम्नानुसार वेतनमान दिया जाएगा - 

   टीजीटी शिक्षक - 44900 - 142400 रु.

   हॉस्टल वार्डन - 29200 - 92300 रु.

शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक उत्तीर्ण होने चाहिए। 

आवेदन प्रक्रिया - एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में टीजीटी शिक्षक और हॉस्टल वार्डन भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आसानी से कर सकते है। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई जानकारी को डाउनलोड कर अध्ययन करें। 

महत्वपूर्ण लिंक 👇-

ऑनलाइन आवेदन लिंक।

सिलेबस देखने के लिए यहाँ ओपन करें। 

विभागीय नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments