नवनियुक्त सहायक शिक्षकों का इंडक्शन ट्रेनिंग ,, देखें जिलावार शिक्षकों की सूचि Induction training of newly appointed assistant teachers, see district wise list of teachers

राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् ने नव नियुक्त सहायक शिक्षकों का इंडक्शन ट्रेनिंग सूचि किया जारी State Council of Educational Research and Training released induction training list of newly appointed assistant teachers

a2zkhabri.com न्यूज़ रायपुर - राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् छत्तीसगढ़ ने नवनियुक्त हिंदी माध्यम के प्राथमिक विद्यालयों के सहायक शिक्षकों का induction training की सूचि जारी कर दी है। जारी सूचि अनुसार चौथे बैच का प्रशिक्षण 10 अप्रैल से 15 अप्रैल 2023 तक आयोजित की जाएगी। प्रत्येक बैच में 400 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला वार प्रशिक्षण सूचि नीचे डाउनलोड कर अध्ययन कर सकते है। 

जिलावार प्रशिक्षण सूचि डाउनलोड करें 👇- 

जिलावार प्रशिक्षण सूचि यहाँ डाउनलोड करें। 


Post a Comment

0 Comments