प्रधान पाठक प्रमोशन - प्रमोशन हेतु विकासखंड अनुसार शेड्यूल जारी , इन 10 बिंदुओं के आधार पर होगी पदोन्नति Pradhan Pathak Promotion - Block wise schedule released for promotion, promotion will be done on the basis of these 10 points

प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति हेतु जिला शिक्षा अधिकारी का विस्तृत निर्देश जारी , काउंसलिंग के माध्यम से होगी पदोन्नति , देखें काउंसलिंग शेड्यूल Pradhan Pathak Promotion - Block wise schedule released for promotion, promotion will be done on the basis of these 10 points

a2zkhabri.com न्यूज़ - हाईकोर्ट से पदोन्नति हेतु हरी झंडी मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा ने पदोन्नति हेतु काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है ,विवाद के चलते और हाईकोर्ट में याचिका के कारण कोरबा जिला में प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति की कार्यवाही रुकी हुई थी। जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा ने विकासखंड अनुसार पदोन्नति शेड्यूल जारी किया है। पदोन्नति की कार्यवाही 17 अप्रैल से 24 अप्रैल 2023 तक चलेगी। 

देखें डीईओ द्वारा जारी आदेश और काउंसलिंग शेड्यूल 👇- 



Post a Comment

0 Comments