अग्निवीर आर्मी भर्ती रैली रायपुर , ऑनलाइन आवेदन जारी Agniveer Army Recruitment Rally Raipur, online application released
a2zkhabri.com रायपुर - भारतीय सेना में जाने के इच्छुक युवाओं के पास अग्निवीर आर्मी के पदों में जाने का सुनहरा अवसर है। ARO / Army Recruiting Office रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा अग्निवीर आर्मी भर्ती हेतु रैली का आयोजन किया जा रहा है। अर्हता रखने वाले सभी इच्छुक अभ्यर्थी विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन अनुसार निर्धारित तिथि से ऑनलाइन आवेदन कर आर्मी भर्ती रैली में शामिल हो सकता है। ARO रायपुर द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार 16 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
निम्न पदों में होगी भर्ती -
अग्निवीर (जनरल ड्यूटी )
अग्निवीर (टेक्नीकल आल आर्म्स )
अग्निवीर (क्लर्क , टेक्नीकल स्टोर कीपर , टेक्नीकल आल आर्म्स )
अग्निवीर ( ट्रेड्समेन आल आर्म्स )
अग्निवीर (ट्रेड्समेन , हाउसकीपर ) -
शैक्षणिक अर्हता - अग्निवीर आर्मी भर्ती रैली में शामिल होने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों के पास पद अनुसार निम्नानुसार शैक्षणिक अर्हता होनी चाहिए -
अग्निवीर (जनरल ड्यूटी ) - 10 वीं पास
अग्निवीर (टेक्नीकल आल आर्म्स ) - 12 वीं पास
अग्निवीर (क्लर्क , टेक्नीकल स्टोर कीपर , टेक्नीकल आल आर्म्स ) - 12 वीं पास
अग्निवीर ट्रेड्समेनआल आर्म्स ) - 10 वीं पास
अग्निवीर ( ट्रेड्समेन , हाउसकीपर ) - 8 वीं पास
निर्धारित आयु सीमा - अग्निवीर आर्मी भर्ती रैली में शामिल होने वाले युवाओं की निर्धारित न्यूनतम आयु साढ़े सत्रह वर्ष से अधिकतम 21 वर्ष तक होने चाहिए। आवेदक की जन्मतिथि - 01अक्टूबर 2002 से 01 अप्रैल 2006 के मध्य होने चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 16 फरवरी 2023 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 15 मार्च 2023 तक
ऑनलाइन परीक्षा तिथि - 17 अप्रैल 2023
वेतनमान - चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह निम्नानुसार वेतनमान का भुगतान किया जाएगा -
प्रथम वर्ष - 30000 रु.
द्वितीय वर्ष - 33000 रु.
तृतीय वर्ष - 36500 रु.
चतुर्थ वर्ष - 40000 रु.
नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विज्ञापन को डाउनलोड करें।
0 Comments