सहायक शिक्षक से उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में पदोन्नति हेतु प्रस्ताव ,, देखें विषयवार सूचि Proposal for promotion from assistant teacher to upper class teacher, see subject wise list

सहायक शिक्षक से उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में पदोन्नति हेतु संभाग स्तरीय विषयवार पदोन्नति प्रस्ताव जारी , देखें विषयवार पात्र शिक्षकों की सूचि Proposal for promotion from assistant teacher to upper class teacher, see subject wise list

a2zkhabri.com दुर्ग - कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग द्वारा सहायक शिक्षक से उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में पदोन्नति हेतु विषयवार पात्र शिक्षकों की सूचि जारी किया है। जारी सूचि में किसी भी प्रकार का त्रुटि या दावा आपत्ति हो तो तत्काल प्रस्तुत कर सकते है। वहीँ समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को ट्रांसफर एवं विषय सम्बंधित प्रकरण को नियमानुसार ध्यान में रखते हुए सूचि को दुरुस्त करने कहा है। ताकि किसी भी प्रकार की विवाद की स्थिति निर्मित न हो। 

जेडी कार्यालय द्वारा जारी निर्देश एवं विषयवावर पदोन्नति प्रस्ताव सूचि 👇- 



विषयववार पदोन्नति प्रस्ताव 👇- 

  जीवविज्ञान -

  अंग्रेजी -

  गणित - 

  कला - 

  हिंदी - 

आरटीई के तहत निजी स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश ,,, ऑनलाइन आवेदन ,,,👇👇

स्कूल शिक्षा विभाग ने आरटीई के तहत एडमिशन देने के लिए जारी किया समय सारणी School education department issued time table for giving admission under RTE

a2zkhabri.com बिलासपुर - शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों के प्रारंभिक कक्षा में 25 प्रतिशत सीटों पर गरीब बच्चों को निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने समय सारणी जारी दी है। प्रथम चरण के लिए पालक 06 मार्च से 10 अप्रैल तक अपने बच्चों का पंजीयन पोर्टल में ऑनलाइन करा सकेंगे। इसके पहले निजी स्कूलों को 10  से 28 फरवरी तक पंजीयन कराने का समय दिया गया है। 

निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम में वर्ष 2023 - 24 के लिए निजी स्कूलों में आरटीई पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भर्ती की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इसमें स्कूल 28 फरवरी तक पंजीयन कराएंगे। उसका सत्यापन डीईओ करेंगे। इसके बाद बच्चों का पंजीयन 06 मार्च से 10 अप्रैल तक होगा। प्राप्त सभी आवेदनों का नोडल अधिकारी द्वारा 11 अप्रैल से 11 मई तक सत्यापन किया जाएगा। 

15 से 25 मई तक निकलेगी लाटरी - आवेदन प्रक्रिया एवं सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 15 मई से 25 मई तक लाटरी के माध्यम से बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। चयनित बच्चों को 16 जून से 30 जून तक प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद द्वितीय चरण में बच्चों का पंजीयन 01 जुलाई 2023 से 15 जुलाई 2023 तक होगा। द्वितीय चरण की लाटरी 27 जुलाई से 02 अगस्त तक होगी। 

प्रवेश के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेज

- निजी स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश के लिए बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र के साथ - साथ माता , पिता या अभिभावक का पहचान पत्र की आवश्यकता होगी। इसके आलावा बीपीएल सर्वे सूचि 2002 - 03 एवं 2007 - 08 या 2011 सामाजिक या आर्थिक सर्वेक्षण जनगणना में नाम होना चाहिए। वहीँ विकलांग बच्चों के लिए सरकारी अस्पताल में 40 प्रतिशत मानसिक या शारीरिक रूप से विकलांग प्रमाण पत्र की जरुरत होगी। 

Post a Comment

0 Comments