संविदा कर्मी होंगे नियमित ,, बजट में मिलेगी सौगात , जीएडी ने संविदा कर्मियों की मांगी जानकारी Contract workers will be regular, will get a gift in the budget, GAD asked for information about contract workers

छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने संविदा कर्मियों की मांगी जानकारी ,, बजट में होगा नियमितीकरण का होगा ऐलान Chhattisgarh General Administration Department asked for information about contract workers, regularization will be announced in the budget

a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश के संविदा कर्मियों को इस बार बजट में बड़ी सौगात मिलने की खबर आ रही है। राज्य सरकार ने भी अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया है। वहीँ छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव के द्वारा संविदा कर्मियों की जानकारी मांगी गई है। जीएडी द्वारा जारी पत्र अनुसार संविदा कर्मियों की संख्या , मानदेय और जिस पद कर कार्यरत है उस पद पर नियमित वेतन सहित अन्य जानकारी को यथाशीघ्र जमा करने कहा है। 


बजट में नियमितीकरण का होगा ऐलान - मिली जानकारी के अनुसार इस बार के बजट में अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का ऐलान किया जायेगा। क्योंकि राज्य सरकार ने अपने जनघोषणा पत्र में अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था। वहीँ विधान सभा चुनाव के पहले यह राज्य सरकार का अंतिम बजट है। ऐसे में सरकार संविदा कर्मियों से किये अपने वादे को पूरा कर सकती है। वहीँ विभाग द्वारा संविदा कर्मियों की संख्यात्मक और वेतनमान की जानकारी मांगी जा रही है। 

देखें आदेश - 

12 वीं पास बेरोजगारों को प्रतिमाह 2500 रु. भत्ता 👇👇- 

भूपेश केबिनेट के कई अहम् फैसले , प्रदेश के 12 वीं पास बेरोजगारों को 2500 रु. प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता CG Berojgari Bhatta Online Avedan / 2500 per month to the 12th pass unemployed of the state. Unemployment allowance, know who will be eligible and who will be ineligible

a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को अब बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित हुई। उक्त केबिनेट बैठक में बेरोजगारों के हित में बड़ा निर्णय लेते हुए नए वित्तीय वर्ष से यानी 01 अप्रैल 2023 से प्रदेश के बेरोजगारों को प्रतिमाह 2500 रु. बेरोजगारी भत्ता प्रदान की जाएगी। राज्य सरकार की मंशा है कि माह अप्रैल - मई से बेरोजगारों को भत्ता मिलना शुरू हो जाए। इस पर सालाना करीब 450 करोड़ रूपये खर्च अनुमानित है। 

 इसे भी देखें - बेरोजगारी भत्ता हेतु ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें , देखें विवरण। 

ये होंगे मापदंड - राज्य शासन द्वारा  बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने के लिए मापदंड निर्धारित किए रहे है। इसके मुताबिक़ कम से कम बारहवीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवा ही बेरोजगारी भत्ता हेतु आवेदन कर पाएंगे। रोजगार कार्यालय में दो साल पहले का पंजीयन होना अनिवार्य है। परिवार के किसी भी सदस्य का सरकारी नौकरी या निजी कंपनी में नौकरी में होने से वे भत्ता हेतु अपात्र हो जाएंगे। वहीँ 5 एकड़ से अधिक और 75 क्विंटल धान बेचने वाले परिवार भी अपात्र होंगे। पात्रता हेतु न्यूनतम आय भी निर्धारित की जा रही है। 

आगामी बजट में राशि का होगा प्रावधान , 2500 रु. मिलेंगे प्रतिमाह भत्ता - छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आगामी बजट में बेरोजगारों हेतु बजट का प्रावधान किया जाएगा। वहीँ हप्ते भर के भीतर बेरोजगारी भत्ता के सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश जारी हो जाएगी। केबिनेट बैठक में ली गई निर्णय अनुसार बेरोजगारों को प्रतिमाह 2500 रु. भत्ता दिया जाएगा। राज्य सरकार ने पिछले विधानसभा चुनाव में बेरोजगारी भत्ता देने का घोषणा किया था। जिसे अब चुनावी वर्ष में पूरा किया जा रहा है। भाजपा भी वादाखिलाफी करने का आरोप लगाकर आंदोलन कर रहे है। 

ऑनलाइन और ऑफलाइन होंगे आवेदन - बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इसके लिए तकनिकी शिक्षा और रोजगार नियोजन विभाग द्वारा पोर्टल तैयार किया जा रहा है। पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किये जा सकेंगे। साथ ही ऑफलाइन आवेदन भी जमा करने की व्यवस्था होगी। ग्रामीण क्षेत्रो के बेरोजगार युवाओं के लिए जनपद कार्यालय तो नगरीय / शहरी क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं के लिए नगरीय निकाय में आवेदन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। 

बेरोजगारी भत्ता हेतु आवश्यक दस्तावेज - 

1. आवेदक का आधार कार्ड। 

2. आयु प्रमाण पत्र। 

3. पहचान प्रमाण पत्र। 

4. आय प्रमाण पत्र। 

5. बैंक खाता पासबुक। 

6. मोबाइल नंबर। 

7. निवास प्रमाण पत्र। 

8. रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र। 

9. शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित सभी प्रमाणपत्र, मार्कशीट। 

10. पास पोर्ट साइज फोटो। 

Post a Comment

0 Comments