प्रदेश में इस वित्तीय वर्ष से बेरोजगारों को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता , भत्ता का ऐलान होते ही रोजगार कार्यालयों में लगी भारी भीड़ As soon as Chhattisgarh Unemployment Allowance was announced, long queues of unemployed started, don't know who will get the benefit
a2zkhabri.com बिलासपुर - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर बेरोजगारी भत्ता देने के ऐलान के बाद अब सभी जिलों में उसका असर दिखने लगा है। घोषणा के बाद एकाएक पंजीयन कार्यालयों में पंजीयन कराने की अथवा नवीनीकरण का होड़ मच गया है। खास बात यह है कि सामान्य दिनों में 50 से 60 लोग पंजीयन कराते थे वहीँ बेरोजगारी भत्ता की घोषणा के बाद पंजीयन कराने वाले अथवा नवीनीकरण कराने वालों की संख्या 150 से 160 हो गई है। 26 जनवरी को माननीय मुख्यमंत्री ने इस वित्तीय वर्ष से बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया है।
डाक विभाग में निकली बम्पर वेकेंसी ,, ऑनलाइन आवेदन जारी।
1000 से 3000 रु. तक मिल सकता है बेरोजगारी भत्ता - मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद यह तो तय हो गया है कि नए वित्तीय वर्ष से बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता प्रदान की जाएगी। लेकिन यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि बेरोजगारों को प्रतिमाह कितने रूपये बेरोजगारी भत्ता मिलेगी। लेकिन अपुष्ट जानकारी के अनुसार 1000 रु. से 3000 रु. तक बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जा सकता है। राज्य सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता का ऐलान करते ही बेरोजगारों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है। हालाँकि अभी इस सन्दर्भ में स्पष्ट गाइडलाइन जारी नहीं होने के कारण कुछ बेरोजगारों में असमंजस की स्थिति निर्मित हो गई है।
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में 738 पदों में भर्ती ,, देखें जिलावार पद विवरण।
ऐसे बेरोजगारों को मिलेगी लाभ - शासन की ओर से जो संकेत मिले है उसके अनुसार दो वर्ष पूर्व यानी 01 जनवरी 2021 की स्थिति में यानी जिनका पंजीयन दो वर्ष पूर्व हुआ है उन्हें ही बेरोजगारी की पात्रता दी जाएगी। बिलासपुर जिला के अंतर्गत 31 दिसंबर 2022 की स्थिति में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र के पास जो आंकड़े है उनके अनुसार 01 लाख 12 हजार 658 पंजीकृत बेरोजगार है। हालाँकि अभी बेरोजगारी भत्ता हेतु विस्तृत गाइडलाइन जारी नहीं हुई है। गाइडलाइन जारी होने के बाद ही किन - किन बेरोजगारों को भत्ता हेतु पात्रता होगी उसकी सटीक जानकारी मिल पायेगी।
CG ब्रेकिंग - 12295 पदों में शिक्षक भर्ती ,, देखें जिलावार पद विवरण।
भत्ता हेतु ये हो सकती है मापदंड - बेरोजगारी भत्ता योजना लागू करने के लिए अभी कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है , लेकिन इस सन्दर्भ में शासन स्तर से जो मापदंड तैयार हो रहे है उस लिहाज से बेरोजगारी भत्ता हेतु ये मापदंड हो सकते है -
1. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी ,, जनपद एवं निगम स्तर पर स्क्रूटनी की जाएगी।
2. एक परिवार से सिर्फ एक व्यक्ति को मिलेगी बेरोजगारी भत्ता।
3. 01 अप्रैल 2023 से लागू होगी योजना।
4. 18 वर्ष से 35 वर्ष के बेरोजगार होंगे पात्र।
5. आवेदक और पालक अथवा पिता का आधार कार्ड होगा अनिवार्य।
बेरोजगारी भत्ता हेतु आवश्यक दस्तावेज -
1. आवेदक का आधार कार्ड।
2. आयु प्रमाण पत्र।
3. पहचान प्रमाण पत्र।
4. आय प्रमाण पत्र।
5. बैंक खाता पासबुक।
6. मोबाइल नंबर।
7. निवास प्रमाण पत्र।
8. रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र।
9. शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित सभी प्रमाणपत्र, मार्कशीट।
10. पिता या पालक का आधार कार्ड।
CG Berojgari Bhatta Registration Detail -
योजना का नाम - छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना।
लाभार्थी - कम से कम 12 वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी।
राज्य - छत्तीसगढ़।
उद्देश्य - बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलने तक वित्तीय सहायता देना।
लाभ - 1000 रु. से 3000 रु. तक प्रति माह।
आवेदन के प्रकार - ऑनलाइन।
आधिकारिक वेबसाइट - cgemployment.gov.in
CG Berojgari Bhatta Online Avedan 2023 / बेरोजगारी भत्ता हेतु ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें , देखें ये जानकारी -
1. सबसे पहले छत्तीसगढ़ कौशल विकास , तकनिकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट - http;//cgemployment.gov.in पर जाना होगा।
2. अब आप मैन मेनू के सेवाएं ऑप्शन को ओपन करें। उसके बाद आप ऑनलाइन पंजीकरण के ऑप्शन पर जाएं।
3. अब आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जिसमे से Condidate Registration के ऑप्शन पर जाना होगा।
4. अब आपको State , District और Exchange को सलेक्ट कर कैप्चा कोड इंटर कर सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा।
5. अब आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे नाम , पिता का नाम , माता का नाम , जन्म तिथि ,जाति ,अड्रेस , वैवाहिक स्थिति सहित सम्पूर्ण चाही गई जानकारी को भरकर अपने पासपोर्ट साइज के फोटो को अपलोड करना होगा।
अगले पेज में बैंक डिटेल सहित अन्य सभी जानकारी को भरना होगा। सभी जानकारी को भरकर सब्मिट बटन पर क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर एक रिसिप्ट आएगी जिसे सेव कर अपने पास रख लेंगे। इस तरह से आपका छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता का आवेदन फॉर्म कम्पलीट हो जाएगा।
0 Comments