छत्तीसगढ़ शासन पुलिस विभाग ने 738 पदों में भर्ती हेतु जारी किया पद सेटअप , देखें जिलावार पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं रक्षित केंद्र अनुसार पद सेटअप Chhattisgarh Government Police Department issued post setup for recruitment in 738 posts, see district wise post setup according to Superintendent of Police Office and Reserve Center
a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ शासन ( गृह ) पुलिस विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर ने प्रदेश के नवीन जिलों में पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं रक्षित केंद्रों में कुल 738 पदों में भर्ती हेतु पद सेटअप जारी किया है। जारी आदेशानुसार जिला मोहला - मानपुर - चौकी , सख्ती , सारंगढ़ - बिलाईगढ़ एवं मनेन्द्रगढ़ - भरतपुर - चिरमिरी में प्रति पुलिस अधीक्षक कार्यालय हेतु 22 - 22 पद एवं रक्षित केंद्र में कुल 650 सहित कुल 738 पदों में भर्ती होगी। विभाग द्वारा जारी पद सेटअप आदेश नीचे देखें।
निम्न पदों में होगी पद्स्थाना / भर्ती 👇-
पुलिस अधीक्षक कार्यालय हेतु -
1 . पुलिस अधीक्षक
2. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्शल ऑपरेशन )
3. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
4. उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय )
5. सहायक विधि अधिकारी
6. निरीक्षक ( एम )
7. सूबेदार / स्टेनोग्राफर
8. उपनिरीक्षक ( एम )
9. सहायक उप निरीक्षक ( एम )
10. प्रधान आरक्षक ( एम )
11. आरक्षक ( एम )
12. स्वीपर कलेक्टर दर पर
कुल 88 पद
रक्षित केंद्र / पुलिस लाइन -
1. रक्षित निरीक्षक
2. सूबेदार
3. उपनिरीक्षक
4. सहायक उप निरीक्षक
5. सउनि (एमटी )
6. प्रधान आरक्षक (जीडी )
7. प्रधान आरक्षक (एमटी )
8. आरक्षक (जीडी )
9. आरक्षक ट्रेडमेन
10. आरक्षक ट्रेडमेन (कूक )
11. आरक्षक ट्रेडमेन (नाई )
12. आरक्षक ट्रेडमेन (धोबी )
13. आरक्षक ट्रेडमेन (टेलर )
14. आरक्षक ट्रेडमेन (मोची )
15. आरक्षक चालक
16. स्वीपर कलेक्टर दर
कुलपद - 650
देखें विभागीय नोटिफिकेशन 👇-
0 Comments