इंडक्शन ट्रेनिंग हेतु शिक्षकों की नई सूचि जारी ,, देखें जिलावार शिक्षकों की सूचि यहाँ List of teachers released for induction training, see district wise list of teachers here

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् रायपुर ने छठवे बैच के इंडक्शन ट्रेनिंग हेतु शिक्षकों की सूचि किया जारी List of teachers released for induction training, see district wise list of teachers here

a2zkhabri.com रायपुर - राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् में नवनियुक्त शिक्षकों के छठवें चरण के इंडक्शन ट्रेनिंग हेतु शिक्षकों की सूचि जारी किया है। जारी आदेशानुसार शिक्षकों की प्रशिक्षण 06 फरवरी 2023 से 10 फरवरी 2023 तक आयोजित होगी। इससे पहले पांच बैच की प्रशिक्षण संपन्न हो गई है। वर्तमान में प्रति सप्ताह 350 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है । प्रशिक्षण हेतु शिक्षकों की सूचि को नीचे डाउनलोड करें। 

शिक्षकों की प्रशिक्षण सूचि डाउनलोड करें 👇- 

जिलावार प्रशिक्षण सूचि pdf यहाँ डाउनलोड करें। 

राज्य शैक्षणिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद् ने चौथे चरण के इंडक्शन ट्रेनिंग हेतु शिक्षकों की जिलावार सूचि किया जारी  List of teachers released for induction training, see district wise list of teachers here

a2zkhabri.com रायपुर - राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् में नवनियुक्त शिक्षकों के चौथे चरण के इंडक्शन ट्रेनिंग हेतु शिक्षकों की सूचि जारी किया है। जारी आदेशानुसार शिक्षकों की प्रशिक्षण 23 जनवरी से 27 जनवरी तक आयोजित होगी। इससे पहले तीन बैच की प्रशिक्षण संपन्न हो गई है। वर्तमान में प्रतिस प्ताह 350 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया।  प्रशिक्षण हेतु शिक्षकों की सूचि को नीचे डाउनलोड करें। 

जिला वार प्रशिक्षण हेतु शिक्षकों की सूचि डाउनलोड करेंpdf  - 

👉इंडक्शन प्रशिक्षण हेतु जिलावावर शिक्षकों की सूचि यहाँ देखें। 

तीसरे चरण की प्रशिक्षण 👇👇- 

राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी ) ने इंडक्शन ट्रेनिंग हेतु शिक्षकों की सूचि किया जारी , देखें प्रशिक्षण हेतु शिक्षकों की सूचि यहाँ List of teachers released for induction training, see district wise list of teachers here

a2zkhabri.com रायपुर - नवनियुक्त हिंदी माध्यम के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का induction training हेतु शिक्षकों की सूचि जारी हो गई है। इससे पहले शिक्षकों के दो बैच का प्रशिक्षण पूर्ण हो चूका है। दिनांक 16.01.23 से 20.01.23 तक 5 दिवसीय आवासीय / इंडक्शन ट्रेनिंग का तीसरा बैच होगा। प्रशिक्षण हेतु शिक्षकों की सूचि जिलावार नीचे दी गई है। सूचि डाउनलोड कर नाम देख सकते है। 

शिक्षकों की सूचि 👇👇- 



👉प्रशिक्षण हेतु शिक्षकों की जिलावार सूचि पीडीऍफ़ यहाँ डाउनलोड करें। 

अन्य खबर 👇👇- 

सहायक शिक्षक से शिक्षक के पदों में पदोन्नति हेतु फ़ाइनल लिस्ट जारी ,,, - 

सहायक शिक्षक एलबी से शिक्षक एलबी के पदों में पदोन्नति हेतु विषयवार फ़ाइनल सूचि / प्रस्ताव जारी Final Promotion List - Subject wise final promotion list (proposal) released for promotion from assistant teacher to teacher 

a2zkhabri..com न्यूज़ - सहायक शिक्षक से शिक्षक एलबी के पदों में पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू हो गई। विभागीय अधिकारियों के द्वारा सहायक शिक्षक से शिक्षक के पदों में पदोन्नति हेतु पात्र शिक्षकों की विषयवार अंतिम एवं फ़ाइनल सूचि जारी किया जा रहा है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला में विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा पदोन्नति हेतु पात्र शिक्षकों की फ़ाइनल सूचि जारी कर दी गई है। कोर्ट से स्टे के सम्बन्ध में आदेश जारी होते ही शिक्षकों की पदोन्नति आदेश जारी हो जाएगी। 

सूचि 👇👇- 

पदोन्नति हेतु शिक्षकों की विषयवार फ़ाइनल लिस्ट यहाँ देखें। 

   हिंदी साहित्य - 07.07.2008 तक। 

   विज्ञान - 10.06.2010 तक। 

   अंग्रेजी साहित्य - 23.11.15 तक। 

   गणित - 13.09.13 तक। 

Post a Comment

0 Comments