9 वीं और 11 वीं की वार्षिक परीक्षा 16 मार्च से ,, शाला स्तर पर प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका तैयार करने निर्देश जारी Annual examination of 9th and 11th from March 16, instructions issued to prepare question paper and answer sheet at school level
a2zkhabri.com न्यूज़ - 16 मार्च से कक्षा 9 वीं 11 वीं की वार्षिक परीक्षा शुरू हो रही है। जिला शिक्षा अधिकारी ने समय सारणी जारी कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी खैरागढ़ - छुईखदान - गंडई द्वारा जारी आदेश अनुसार कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र शाला स्तर पर तैयार किए जायेंगे , साथ ही उत्तर पुस्तिका का व्यवस्था स्वयं शाला स्तर से की जाएगी। वही कई अन्य जिलों में कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं की प्रश्न पेपर जिला स्तर से उपलब्ध कराया जाएगा।
देखें आदेश एवं परीक्षा समय सारणी 👇-
यहाँ जिला से मिलेंगे प्रश्न पत्र ,, यहाँ भी 16 मार्च से एग्जाम 👇👇-
कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं की वार्षिक परीक्षा 16 मार्च से , प्रश्न पत्र मिलेगा जिला से ,, कृपांक नीति , मूल्यांकन , पुरक , परीक्षा परिणाम , प्रायोगिक प्रयोजना सहित अन्य बिंदुओं में विस्तृत निर्देश जारी Annual examination of class 9th and 11th from March 16, question paper will be available from the district, detailed instructions issued in other points including grace mark policy, evaluation, supplement, exam result, practical purpose.
a2zkhabri.com न्यूज़ - शिक्षा सत्र 2021 - 22 हेतु कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं वार्षिक परीक्षा समय सारणी जारी हो गई है। जारी समय सारणी अनुसार 16 मार्च से 01 अप्रैल 2023 के मध्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा समय सारणी नीचे डाउनलोड कर सकते है।
परीक्षा समय सारणी 👇👇-
परीक्षा सम्बंधित महत्वपूर्ण निर्देश -
1. कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं की वार्षिक परीक्षा जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा 16 मार्च से शुरू होगी।
2. जारी समय सारणी अनुसार परीक्षा प्रातः 8 से 11 बजे तक आयोजित की जाएगी।
3. प्रश्न पत्र में 100 प्रतिशत पाठ्यक्रम प्रश्न पूंछे जायेंगे।
4. प्रश्न पत्र जिला स्तर से तैयार की जाएगी , प्रश्न पत्र में कोई बदलाव संस्था द्वारा नहीं की जाएगी।
5. सभी छात्र , छात्राएं परीक्षा उपस्थित होंवे ,ऐसा प्रयास किया जाये।
6. किसी भी परीक्षा में अनुपस्थित छात्र का अलग से परीक्षा नहीं ली जाएगी , नियमानुसार पूरक परीक्षा आयोजित किए जायेंगे।
7. नियमानुसार छात्रों को अधिकतम 3 विषयों में पूर्णाक के 10 प्रतिशत तक कृपांक दिए है।
8. परीक्षा परिणाम 24 अप्रैल 2023 को जारी किए जायेंगे।
समय सारणी एवं अन्य निर्देश देखें 👇👇-
0 Comments