शिक्षकों को आदेश जारी ,, घर - घर जाकर बनाएंगे जाति और निवास प्रमाण पत्र ,, टारगेट पूरा नहीं होने पर होगी कार्यवाही Teachers will have to go door-to-door to make caste and residence certificates of the students
a2zkhabri.com बिलासपुर - राज्य सरकार ने स्कूलों में छात्र - छात्राओं के जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देश दिए है। इसका पालन नहीं हो रहा। इसको ध्यान रखते हुए एसडीएम तखतपुर ने सर्व संकुल समन्वयक को एक आदेश जारी किया है। इसमें शिक्षकों को छात्रों के घर - घर भेजकर आवश्यक दस्तावेज इकठ्ठा कर फार्म भरने के बाद पटवारी के पास जमा करने कहा है।
स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र - छात्राओं को जाति और निवास प्रमाण पत्रों के लिए तहसील कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े। इसके लिए शासन द्वारा इसके लिए शासन द्वारा कई सालों से नई व्यवस्था की गई है। इसमें उनको पढ़ाई के दौरान ही सम्बंधित प्रमाण पत्र बनाकर दिया जाता है। इसमें शिक्षकों को राजस्व विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ मिलकर काम करना होता है। दोनों विभाग के कर्मचारियों के बीच तालमेल नहीं बैठने कारण प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे। जिस कारण शिकायत ऊपर तक जाती है।
पिछले दिनों तखतपुर पहुंचे मुख्यमंत्री के पास भी जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने का शिकायत पहुंचा था। शिकायत के बाद तखतपुर ब्लाक जाति और निवास प्रमाण पत्र बनाने में तत्परता दिखाई दे रही है। इसको लेकर एसडीएम तखतपुर ने सभी संकुल समन्वयक को निर्देश जारी किया है। इसमें उनको सभी शिक्षकों को छात्रों के घर - घर जाकर जाति और निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज इकठ्ठा करने के बाद फॉर्म भरवाने के निर्देश दिए है।
जारी आदेशानुसार सभी आवश्यक दस्तावेजों को शिक्षक छात्रों के घर - घर जाकर एकत्रित करेंगे , उसके बाद सम्बंधित हल्का पटवारी के पास जमा करेंगे। उक्त कार्य में तत्परता दिखाते हुए तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए है। हालाँकि इससे बच्चों के पढाई प्रभावित होगी , लेकिन यह शासन की महत्वपूर्ण योजना है।
टारगेट पूरा नहीं होने पर होगी कार्यवाही - अनुविभागीय अधिकारी राजस्व , द्वारा जारी आदेश में किसी तरह की बहाना नहीं चलने की चेतावनी दी गई है। , पालक नहीं आते , दस्तावेज नहीं मिला की बहाना नहीं चलेगा। जाति और निवास प्रमाण पत्र बनाने सभी शिक्षकों को टारगेट दी गई है। इस निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त नहीं करने पर शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की बात की गई है।
अन्य खबर 👇👇-
छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी कक्षा 1 से 8 हेतु ग्रेड निर्धारण चार्ट देखें Class 1st to 8th Monthly Assessment and Quarterly, Half Yearly, Yearly Exam Grade Determination Chart View Here
a2zkhabri.com रायपुर - छ.ग. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार इस सत्र 6 मासिक आकलन के साथ - साथ तिमाही , छमाही एवं वार्षिक परीक्षा आयोजित होना है। अब तक 4 मासिक आकलन और तिमाही , छमाही परीक्षा संपन्न हो गई है। वही सभी स्कूलों में दस्तावेज संधारण भी जारी है। कक्षा 1 ली से 8 वीं तक कक्षावार सभी मासिक आकलन के आलावा तिमाही , छमाही एवं वार्षिक परीक्षा हेतु ग्रेड निर्धारण चार्ट जारी की गई। इस ग्रेड निर्धारण चार्ट अनुसार ही आप दस्तावेज का संधारण कर सकते है।
ग्रेड निर्धारण चार्ट पत्रक देखें 👇-
0 Comments