कक्षा 1 ली से 12 वीं ,, तिमाही आकलन एवं अर्धवार्षिक आकलन / परीक्षा परिणाम की जानकारी माँगा एससीइआरटी ने SCERT sought information about class 1 L. to 12th, quarterly assessment and half -yearly assessment / exam results

राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् (एससीइआरटी ) रायपुर ने कक्षा 1 ली से 12 वीं परीक्षा परिणाम की मांगी जानकारी SCERT sought information about class 1 L. to 12th, quarterly assessment and half -yearly assessment / exam results

a2zkhabri.com रायपुर - राज्य शैक्षिक अनुसंधान  और प्रशिक्षण परिषद् (एससीइआरटी ) रायपुर ने समस्त संभागीय संयुक्त संचालक और समस्त जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर कक्षा 1 लीं से 12 वीं तक तिमाही आकलन एवं अर्धवार्षिक आकलन परीक्षा परिणाम की जानकारी मांगी है। जारी पत्र अनुसार कक्षा 1 से 12 तक बच्चों के स्तर / ग्रेड (A +, A , B +, B , C +, C , D , E ) परीक्षा परिणाम की जानकारी स्कूलों से एकजाई कर जिला स्तर पर भेजी जानी है। ज्ञात हो कि प्रदेश में तिमाही आकलन परीक्षा और अर्धवार्षिक आकलन परीक्षा संपन्न हो गई है। वहीँ अब वार्षिक आकलन / परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है। 

एससीइआरटी रायपुर द्वारा जारी आदेश देखें 👇- 


ग्रेड निर्धारण चार्ट देखें 👇- 

 छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी कक्षा 1 से 8 हेतु ग्रेड निर्धारण चार्ट देखें Class 1st to 8th Monthly Assessment and Quarterly, Half Yearly, Yearly Exam Grade Determination Chart View Here

a2zkhabri.com रायपुर - छ.ग. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार इस सत्र 6 मासिक आकलन के साथ - साथ तिमाही , छमाही एवं वार्षिक परीक्षा आयोजित होना है। अब तक 4 मासिक आकलन और तिमाही , छमाही परीक्षा संपन्न हो गई है। वही सभी स्कूलों में दस्तावेज संधारण भी जारी है। कक्षा 1 ली से 8 वीं तक कक्षावार सभी मासिक आकलन के आलावा तिमाही , छमाही एवं वार्षिक परीक्षा हेतु ग्रेड निर्धारण चार्ट जारी की गई। इस ग्रेड निर्धारण चार्ट अनुसार ही आप दस्तावेज का संधारण कर सकते है। 

ग्रेड निर्धारण चार्ट पत्रक देखें 👇- 



Post a Comment

0 Comments