रायपुर - भारत न्यूजीलैंड एकदिवसीय मैच ,, ऑनलाइन टिकिट पाने का आज आखरी मौका india new zealand one day match today is the last chance for online ticket booking
a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में 21 जनवरी 2023 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच आयोजित होने दूसरे एकदिवसीय मैच हेतु ऑनलाइन टिकिट पाने का आखरी मौका है। 65000 हजार दर्शक क्षमता वाले अंतर्राष्ट्रीय शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में पहली बार अंतराष्ट्रीय मैच होने वाली है। जिस कारण से टिकटों की मारामारी मची हुई है। पिछले दिनों सिर्फ 8 घंटे में ही 45000 हजार ऑनलाइन टिकिट बुक हो गई थी।
टिकिट बुकिंग -
आज टिकिट पाने का आखरी मौका - नवा रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 21 जनवरी 2023 को होने वाले भारत - न्यूजीलैंड के बीच दूसरे मैच के लिए ऑनलाइन टिकिट बुकिंग 18 जनवरी को फिर एक बार शाम 4 बजे शुरू होगी। 11 जनवरी को हुई टिकिट बुकिंग के स्क्रूटनी के बाद और बीसीसीआई कोटे से बची टिकटों की बुकिंग की जाएगी।
3000 हजार टिकटों की होगी ऑनलाइन बुकिंग - भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे एकदिवसीय मैच के टिकिट से वंचित क्रिकेट प्रेमियों के लिए टिकिट पाने का यह आखरी मौका है। आज शाम 04 बजे से पेटीएम पर लगभग 3000 टिकटों की बुकिंग की जाएगी। प्रदेश में पहली बार हो रहे अंतराष्ट्रीय मैच के कारण बहुत से क्रिकेट प्रेमियों को टिकिट नहीं मिलने से वे उदास है। वहीँ कई क्रिकेट प्रेमी टिकिट हेतु आज और जोर लगाएंगे।
क्रिकेट में भारत ने रचा इतिहास 👇-
वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत ,, भारत ने श्रीलंका को 317 रन से हराया , 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा ,, विराट की 46 वीं सेंचुरी Biggest win in ODI history, India beat Sri Lanka by 317 runs, broke 15 year old record, Virat's 46th century
a2zkhabri.com न्यूज़ - टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। भारत ने श्रीलंका को तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में 317 रन से हराया। भारत ने इस मामले में न्यूजीलैंड का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। कीवी टीम ने 2008 में आयरलैंड को 290 रन से हराया था।
विराट कोहली, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज भारत की जीत के हीरो रहे। विराट 166* रन की पारी खेलते हुए करियर का 46वां वनडे शतक जमाया। वहीं, शुभमन गिल ने 116 रन बनाए। भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 390 रन का विशाल स्कोर बनाया।
जवाब में श्रीलंका की टीम 22 ओवर में 9 विकेट पर 73 रन के स्कोर पर रोका। मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। श्रीलंका के 6 बल्लेबाज डबल फिगर में भी नहीं पहुंच पाए।
श्रीलंका से 23 साल पुराना हिसाब चुकता किया - वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम को सबसे बड़ी हार साल 2000 में श्रीलंका के खिलाफ मिली थी। तब श्रीलंका ने टीम इंडिया को 245 रन से हराया था। अब भारत ने श्रीलंका को उसकी सबसे बड़ी हार थमा दी है। साल 2000 में शारजाह में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने सनथ जयसूर्या (189 रन) के शतक की बदौलत 299 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय पारी 54 रन पर सिमट गई थी।
जीत के 3 हीरो 👇-
1. विराट कोहली विराट ने 166 रन की पारी खेली है। कोहली ने 110 गेंदों की पारी में 13 चौके और 8 छक्के जमाए। यह विराट के करियर का 46वां शतक है।
2. शुभमन गिल ओपनर शुभमन गिल ने करियर की दूसरी सेंचुरी जमाई। उन्होंने 97 बॉल पर 116 रन बनाए। इस पारी में शुभमन ने 14 चौके और 2 छक्के जमाए।
3. मोहम्मद सिराज धारदार गेंदबाजी की। श्रीलंका के 4 बल्लेबाजों को आउट किया। एक रन आउट भी किया। सिराज ने वनिंदु हसरंगा (एक रन), नुवानिडु फर्नांडो (19 रन), कुसल मेंडिस 4 रन, अविष्का फर्नांडो (एक रन) के विकेट लिए।
ऐसे गिरे श्रीलंका के विकेट 👇-
पहला- दूसरे ओवर की 5वीं गेंद पर सिराज ने अविष्का फर्नांडो को गिल के हाथों कैच कराया।
दूसरा - सिराज ने चौथे ओवर की आखिरी बॉल पर मेंडिस को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराया।
तीसरा - शमी ने 7वें ओवर की तीसरी बॉल पर चरिथ असलंका को अक्षर के हाथों कैच कराया।
चौथा - 8वें ओवर की तीसरी बॉल पर सिराज ने फर्नांडो को बोल्ड कर दिया।
पांचवां - 10वें ओवर की तीसरी बॉल पर सिराज ने हसरंगा को बोल्ड कर दिया।
छठा - सिराज ने करुणारत्ने को रन आउट कर दिया।
सातवां - कुलदीप यादव ने कप्तान दसुन शनाका को बोल्ड कर दिया।
आठवां - शमी ने दुनिथ वेलागे (कन्कसन) को यादव के हाथ कैच कराया।
पिछले चार वनडे में विराट का तीसरा शतक -
करीब तीन साल तक शतक का सूखा झेलने वाले विराट अब शतकों की बारिश कर रहे हैं। पिछले चार वनडे मैचों में उन्होंने तीसरा शतक जमाया है। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में सेंचुरी जमाने के बाद विराट ने श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा सीरीज के पहले और तीसरे मैच में तिहरे अंक का स्कोर बनाया।
एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड -
विराट ने श्रीलंका के खिलाफ 10वां वनडे शतक जमाया है। यह इस फॉर्मेट में किसी भी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। पहले यह रिकॉर्ड विराट और सचिन के नाम संयुक्त रूप से था। इस मैच से पहले विराट ने श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 - 9 शतक जमाए थे। वहीं, सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 वनडे शतक जमाए थे।
ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट -
पहला - 16वें ओवर की दूसरी बॉल पर करुणारत्ने ने रोहित को डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग में अविष्का फर्नांडो के हाथों कैच कराया।
दूसरा - 34वें ओवर में कसुन रजिथा ने शुभमन गिल को बोल्ड कर दिया।
तीसरा - 46वें ओवर में लाहिरू कुमारा ने श्रेसय अय्यर को सब्सिट्यूट फील्डर धनंजय डी सिल्वा के हाथों कैच कराया।
चौथा - केएल राहुल 48वें ओवर की 5वीं बॉल पर दुनिथ वेलागे को कैच दे बैठे। उन्हें लाहिरू कुमारा ने आउट किया।
95 के टीम स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा (42 रन) के आउट होने के बाद विराट कोहली ने तेजी से रन बनाए। उन्होंने ओपनर शुभमन गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 110 बॉल पर 131 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप में कोहली ने 58 और गिल ने 71 रनों का योगदान दिया। गिल 97 बॉल में 116 रन बनाकर कसुन रजिथा की स्लोअर बॉल पर बोल्ड हो गए।
रोहित - गिल के बीच 95 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप -
कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 95 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। दोनों ने 92 गेंदों का सामना किया। साझेदारी में रोहित ने 49 बॉल पर 42 और गिल ने 43 बॉल पर 45 रन बनाए। यहां रोहित शर्मा 42 रन बनाकर आउट हुए।
दो - दो बदलाव के साथ उतरीं दोनों टीमें -
सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए दोनों ही देशों ने अपनी - अपनी प्लेइंग में दो - दो बदलाव किए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या और उमरान मलिक को आराम दिया है। जबकि श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने धनंजय डी सिल्वा की जगह अशीन बंडारा और दुनिथ वेलागे की जगह जेफ्री वेंडरसे को खिलाया है।
देखिए दोनों देशों की प्लेइंग -11
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका - दसुन शनाका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस, अशीन बंडारा, चरिथ असलंका, वनिंदु हसरंगा, जेफ्री वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा और लाहिरू कुमारा।
0 Comments