जिला एवं सत्र न्यायलय में सहायक ग्रेड - 03 , सहायक प्रोग्रामर , स्टेनोग्राफर , भृत्य एवं वाहन चालक की भर्ती Recruitment in 91 posts of class III and class IV

जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय में नौकरी का सुनहरा अवसर , 8 वीं , 10 वीं , 12 वीं पास अभ्यर्थी जल्द करें आवेदन Golden job opportunity in District and Sessions Judge's office, 8th, 10th, 12th pass candidates should apply soon

a2zkhabri.com न्यूज़ - नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय बलरामपुर , मुंगेली , सरगुजा एवं अंबिकापुर में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर योग्यताधारी अभ्यर्थियों से डाक के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। यदि आप भी तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों में नौकरी करने के इच्छुक है तो नीचे दी गई विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से अध्ययन करें और दिए गए निर्देशानुसार आवेदन करें। सभी जिलों का अलग - अलग विभागीय विज्ञापन नीचे दी गई है। 

विभागीय विज्ञापन 👇- 

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

   सहायक प्रोग्रामर - 

   स्टेनोग्राफर - ( अंग्रेजी ) - 

   स्टेनोग्राफर ( हिंदी ) - 

   सहायक ग्रेड 03 - 

   वाहन चालक -

   भृत्य  , दफ्तरी , फर्रास - 

   वाटरमैन - 

   चौकीदार -

   स्वीपर - 

   कुलपद - 91 

वेतनमान - चयनित अभ्यर्थियों को पद के आधार पर निम्नानुसार वेतनमान भुगतान किया जाएगा - 

   सहायक प्रोग्रामर - मैट्रिक्स लेवल 9 - 38100 -120400 

   स्टेनोग्राफर - ( अंग्रेजी ) - मैट्रिक्स लेवल 7 - 28700 - 91300 

   स्टेनोग्राफर ( हिंदी ) - मैट्रिक्स लेवल 7 - 28700 - 91300 

   सहायक ग्रेड 03 - मैट्रिक्स लेवल 4 - 19500 - 62000 

   वाहन चालक - मैट्रिक्स लेवल 4 - 19500 - 62000 

   भृत्य  , दफ्तरी , फर्रास - मैट्रिक्स लेवल 1 - 15600 - 49400 

   वाटरमैन - कलेक्टर  द्वारा निर्धारित दर 

   चौकीदार - कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर 

   स्वीपर - कलेक्टर  द्वारा निर्धारित दर 

डाक द्वारा आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 12 जनवरी 2023 से 

डाक द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि - 31 मार्च 2023 तक 

आवेदन का पता - कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुंगेली छत्तीसगढ़ पिन - 495334 पर पंजीकृत / रजिस्टर्ड स्पीड पोस्ट के माध्यम से अपना आवेदन भेजें। वहीँ सरगुजा एवं जशपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में आवेदन भेजने हेतु सम्बंधित जिला का विज्ञापन पढ़ें। 

निर्धारित आयु सीमा - आवेदकों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2023 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित है। आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता रहेगी। 

चयन परीक्षा - उक्त पदों में चयन लिखित परीक्षा एवं कौशल परीक्षा के माध्यम से होगी। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विज्ञापन को डाउनलोड करें 👇-

बलरामपुर रामानुजगंज विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

मुंगेली विभागीय विज्ञापन pdf यहाँ डाउनलोड करें। 

सरगुजा जिला एवं सत्र न्यायालय भर्ती विभागीय विज्ञापन देखें। 

जशपुर जिला एवं सत्र न्यायालय भर्ती विज्ञापन देखें। 


Post a Comment

0 Comments