हाईकोर्ट बिलासपुर में 50 फ़ीसदी आरक्षण के साथ भर्ती शुरू Recruitment started in High Court Bilaspur with 50% reservation / CG High Courts Bharti Update 2023 Post - 114

हाईकोर्ट बिलासपुर में स्टाफ कार ड्राइवर , लिप्टमेन एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के 114 पदों में भर्ती , 50 फ़ीसदी लागू रहेगी आरक्षण  Recruitment of 114 posts of Staff Car Driver, Liptman and Daily Wage Employees in High Court Bilaspur

a2zkhabri.com बिलासपुर - छत्तीसगढ़ उच्च न्यायलय बिलासपुर के द्वारा 50 फीसदी आरक्षण के  आधार पर स्टाफ कार ड्राइवर , लिफ्ट मैन एवं आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारी (दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ) के पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन क्रमांक 01 / 2021 दिनांक 01.07.2021 इस नोट के साथ प्रकाशित किया गया था कि आरक्षित पदों पर चयन / नियुक्ति माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में विचाराधीन याचिका WPC नंबर 591 / 2012 तथा अन्य सम्बंधित प्रकरणों में माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा पारित आदेश के अध्याधीन होगी। 

निम्न पदों में होनी है भर्ती - 

स्टाफ कार ड्राइवर - 10 

लिफ्टमैन - 04 

दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी - 100 

कुलपद - 114 

माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के द्वारा WPC नंबर 591 / 2012 तथा अन्य सम्बंधित प्रकरणों में दिनांक 19.09.2022 को आदेश पारित करते हुए उक्त आरक्षण प्रतिशत 58 को अवैधानिक घोषित किया गया है। अतः उक्त आदेश के परिपालन में वर्ष 2012 आरक्षण के संशोधन पूर्व निर्धारित आरक्षण 50 % के आधार पर उक्त विज्ञापन एवं आकस्मिकता निधि  पाने वाले कर्मचारी के पदों के लिए जारी शुद्धि पत्र क्रमांक 8268 दिनांक 06.07.22 में उल्लेखित पदों एवं वर्गवार पदों के स्थान पर निम्नानुसार पढ़ा जाए 👇- 

विभागीय विज्ञापन 👇- 

                         विभागीय नोटिफिकेशन pdf / विभागीय विज्ञापन pdf 

Next जॉब्स 👇👇- 

सरकारी नौकरी - एअरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली बम्पर वेकेंसी , देखें विभागीय विज्ञापन Government job - Bumper vacancy in Airport Authority of India, see departmental advertisement

a2zkhabri.com रायपुर - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण / airport authority of india (AII ) में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अंतर्गत नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से अध्ययन करें। आवेदन करने हेतु निर्धारित अर्हता रखने पर ही आवेदन प्रक्रिया में भाग लेवें। अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया अंत तक पढ़ें। 

विभागीय विज्ञापन 👇-

 

विभाग संस्था का नाम - एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया 

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

   जूनियर एक्जीक्यूटिव सिविल - 62 

   जूनियर एक्जीक्यूटिव इलेक्ट्रिकल - 84 

   जूनियर एक्जीक्यूटिव इलेक्ट्रानिक्स - 440 

   जूनियर एक्जीक्यूटिव आर्किटेक्चर - 10 

   कुलपद - 596 

आवेदन की तिथि - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 22 दिसम्बर 2022 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 21 जनवरी 2023 तक 

आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2023 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 27 वर्ष। आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता रहेगी। 

वेतनमान - उक्त पदों में चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 40000 - 140000 रु. दिया जाएगा। 

आवेदन प्रक्रिया - आवेदकों को विभागीय वेबसाइट - www.aai.aero पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। 

नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड 👇-







विभागीय नोटिफिकेशन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments