छ.ग. हजारों पदों में भर्ती प्रक्रिया , परीक्षाएं और परिणाम अटका , आरक्षण रद्द होने से युवाओं में भारी निराशा Recruitment process, examinations and results stuck in thousands of posts in Chhattisgarh

आरक्षण रद्द होने से राज्य में भर्ती प्रक्रिया , परीक्षाएं और परीक्षा परिणाम अटका ,, युवाओं में भारी निराशा Due to cancellation of reservation, recruitment process, examinations and examination results stuck in the state, huge disappointment among the youth

a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश में आरक्षण का मुद्दा गरम है। राज्य सरकार के आग्रह पर आगामी 1 - 2 दिसंबर को आदिवासी आरक्षण पर विधान सभा का विशेष सत्र  आहूत की गई है।  मगर राज्य में पिछले 2 माह से सभी भर्ती प्रक्रियाएं और परीक्षाएं रोक दी गई है। कई परीक्षाओं को रद्द कर दी गई है , कई के परिणाम रोके जा चुके है। इससे लाखों युवा प्रभावित हो रहे है। सियासी बयानबाजी और राजनीती चरम पर है। कांग्रेस और भाजपा युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने का आरोप एक दूसरे पर लगा रहे है। 

आरक्षण रद्द होने से लाखों युवाओं में निराशा - आरक्षण रद्द होने से सबसे ज्यादा युवा वर्ग में निराशा है। वहीँ विभिन्न कोचिंग संस्थानों में परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी घर बैठ गए है। इस  पर न विधि मंत्री मोहम्मद अकबर कोई टिपण्णी कर रहे , न विधि सचिव। संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे विशेष सत्र में विधेयक लाने की घोषणा कर चुके है। आरक्षण के मसले पर हाईकोर्ट के फैसले के बाद सरकार ने पीएससी परिणाम , अन्य सेवा भर्तियां और तकनिकी शिक्षण भर्तियों पर रोक लगा दी है। 

आरक्षण रद्द होने पर प्रभावित होने वाले भर्ती परीक्षाएं - 

1. सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2018 से लंबित है , 975 पदों के लिए 6 नवम्बर को होने वाली परीक्षा रद्द हो गई। 

2. छत्तीसगढ़ पीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 171 पदों की भर्ती परीक्षा हुई लेकिन परिणाम रोक दिए गए है। 

3. छत्तीसगढ़ वन सेवा परीक्षा 2021 में 211 पदों में भर्ती होनी थी , इंटरब्यू रोक दिए गए है। 

4. सीजीपीएससी द्वारा 91 प्यून के पदों हेतु परीक्षा ली गई , जिसमे 2.5 लाख के करीब लोगों ने फार्म भरा अब उसके परिणाम भी रोक दिए गए है। 

5. व्यापम द्वारा साइंटिस्ट की परीक्षा ली जिसका कोई रिजल्ट जारी नहीं की गई। 

6. पटवारी की परीक्षाओं के बाद नियुक्तियां रुकी हुई है। 

7. डाटा एंट्री आपरेटर सहायक ग्रेड 03 अटकी हुई है। 

8. विधानसभा में भर्ती परीक्षा रुकी हुई है। 

आगामी भर्ती परीक्षा नोटिफिकेशन भी रुके - 

1. 12400 पदों में शिक्षक भर्ती  विज्ञापन। 

2. सहायक विकास विस्तार अधिकारी के 250 पद। 

3. हॉस्टल वार्डन के 400 पद। 

4. लेबर इंस्पेकटर एवं रेवेन्युन इन्स्पेक्टर। 

5. आमीन पटवारी सिंचाई विभाग 

Post a Comment

0 Comments