हड़ताल अवधि को अवकाश में स्वीकृति करवाने हेतु जमा करने होंगे आवेदन ,,, देखें आदेश Applications will have to be submitted to get the strike period approved in leave,,, see order

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले 5 दिवसीय एवं अनिश्चितकालीन आंदोलन में शामिल कर्मचारी को जमा करने होंगे अर्जित अवकाश के आवेदन , अर्जित अवकाश के प्रारूप यहाँ देखें Employees involved in 5-day and indefinite agitation under the banner of Staff Officers Federation will have to submit earned leave applications.

a2zkhabri.com रायपुर - राज्य में कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन आंदोलन जो 22 अगस्त से जारी थी वह 02 सितम्बर को समाप्त हो गई। राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं आदेशानुसार ऐसे कर्मचारी जो 25 जुलाई से 29 जुलाई 2022 तक और 22 अगस्त से 02 सितम्बर तक आंदोलन में शामिल रहा वे अपने संकुल समन्वयक एवं संकुल प्राचार्य के माध्यम से निर्धारित हड़ताल तिथि का अर्जित अवकाश का आवेदन दो प्रति में भरकर तीन दिन के भीतर जमा करने होंगे। आवेदन जमा करने के उपरांत हड़ताल अवधि को अर्जित अवकाश में बदलकर वेतन भुगतान किया जायेगा साथ ही सहित सर्विस बुक में भी दर्ज की जाएगी।

देखें आदेश 👇- 


 अर्जित अवकाश आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें 👇- 



Post a Comment

0 Comments