01 या 02 सितम्बर को हड़ताल से वापस आने वाले कर्मचारियों को मिलेगी पूरी सैलरी ,, देखें GAD का आदेश Employees coming back from strike on 01 or 02 September will get full salary, see GAD order

छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने आंदोलनरत कर्मचारियों हेतु 01 या 02 सितम्बर तक हड़ताल से वापस आने पर पूरा वेतन भुगतान करने का जारी किया आदेश Chhattisgarh Government General Administration Department has issued an order for the agitating employees to pay full salary on coming back from strike by 01 or 02 September.


a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने आंदोलन में शामिल कर्मचारी अधिकारी को 02 सितम्बर तक ज्वाइनिंग करने पर हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान करने का ऑफर दिया है। आज सुबह से ही कयास लगाए जा रहे थे कि शासन आंदोलनरत कर्मचारियों को 02 सितम्बर तक ज्वाइनिंग करने पर वेतन भुगतान करने का आदेश जारी करेगी ,, अंततः जीएडी ने आज दोपहर को ज्वाइनिंग एवं अवकाश स्वीकृति कर वेतन भुगतान करने के आदेश जारी कर ही दिए। 

कर्मचारी संगठन ने हड़ताल समाप्त करने का साजिश बताया - सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 02 सितम्बर तक ज्वाइनिंग करने पर वेतन भुगतान करने के आदेश जारी करते ही कर्मचारी अधिकारी संगठन के पदाधिकारियों ने इसे सरकार की साजिश करार देते हुए गलत तरीके से आंदोलन को तोड़ने के प्रयास करने का आरोप लगाया है। आज कर्मचारी संगठन के कई पदाधिकारियों ने कहा कि हम अपने मांगों के बिलकुल करीब है , किसी भी प्रकार के आदेश से डरने या घबराने की आवश्यकता नहीं है। आप सभी लोग हड़ताल में बने रहे हमारी मांग बहुत जल्द पूरी होगी। 

देखें आदेश - 


Post a Comment

0 Comments