केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले - बल्ले 6 फ़ीसदी और बढ़ेगी महंगाई भत्ता DA breaking - preparation to increase dearness allowance by 6 percent, will be stamped in the cabinet meeting of August 03

खुशखबरी - केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर , महंगाई भत्ता में होगी 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी Good news - Big news for central employees, dearness allowance will increase by 6 percent

a2zkhabri.com न्यूज़ - 7th Pay Commission केंद्र की मोदी सरकार अपने कर्मचारियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में है। आगामी 03 अगस्त को होने वाली केबिनेट बैठक में कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 5 या 6 फ़ीसदी डीए बढ़ाने पर मुहर लग जाएगी। 6 फ़ीसदी महंगाई भत्ता में वृद्धि होती है तो कुल महंगाई भत्ता 34 फ़ीसदी से बढ़कर 40 फ़ीसदी पर पहुँच जाएगी। डीए में वृद्धि होने से कर्मचारियों को महंगाई से राहत मिलेगी। एआईसीपीआई के आंकड़ों के अनुसार कर्मचारियों के डीए में 5 अथवा 6 फ़ीसदी बढ़ना तय हो गया है। एआईसीपीआई के आंकड़े के आधार पर ही महंगाई की गणना कर कर्मचारियों को डीए प्रदान किया जाता है। 

03 अगस्त के केबिनेट बैठक में लगेगी मुहर , 18 माह के एरियर पर भी फैसला संभव - मिली जानकारी के अनुसार 03 अगस्त को केबिनेट की बड़ी बैठक होने वाली है। इस बैठक में ही महंगाई भत्ते पर भी मुहर लगने की पूरी संभावना है। वही डीए के अलावा फिटमेंट फैक्टर के बढ़ने की भी सम्भावना जताई जा रही है। वही 18 महीने का बकाया डीए एरियर पर भी फैसला आ सकता है। गैरतलब है कि साल 2021 में 14 जुलाई को हुई केबिनेट बैठक में महंगाई भत्ता को एक साथ 11 फ़ीसदी बढ़ाया गया था। जिसे 01 जुलाई 2021 से लागू की गई थी। जनवरी 2020 जुलाई 2020 और जनवरी 2021 के डीए को फ्रीज रखा गया था। उक्त अवधि अर्थात 18 महीने का एरियर अब भी अटका हुआ है। 

सैलरी में होगी कितनी वृद्धि ,,? - सभी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता की गणना उनके मूलवेतन के आधार पर की जाती है। मूलवेतन के भिन्न - भिन्न होने के कारण कर्मचारियों के सैलरी भी अलग - अलग बढ़ती है। अगर केंद्र सरकार 6 फ़ीसदी महंगाई भत्ता बढाती है तो केंद्रीय कर्मियों का डीए 34 फ़ीसदी से बढ़कर 40 फ़ीसदी हो जाएगी। देखिये अधिकतम और न्यूनतम वेतन में डीए की गणना - 

कर्मचारी का अधिकतम बेसिक सैलरी - 56900 रु.

34 फ़ीसदी डीए - 19346 रु.

40 फ़ीसदी डीए - 22760 रु.

मासिक वृद्धि -  3414 रु. 

सालाना वृद्धि - 40968 रु.

कर्मचारी का न्यूनतम बेसिक सैलरी - 18000 रु.

34 फ़ीसदी डीए - 6120 रु.

40 फ़ीसदी डीए - 7200 रु.

मासिक वृद्धि -  1080 रु.

सालाना वृद्धि - 12960 रु.

छत्तीसगढ़ में डीए हेतु मचा हाहाकार - एक ओर जहाँ केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को हर छः - छः माह में महंगाई भत्ते की सौगात दे रही है , वही छत्तीसगढ़ में प्रदेश के कर्मचारी को महंगाई भत्ता हेतु आंदोलन करना पड़ रहा है। प्रदेश में अभी महंगाई भत्ता हेतु अनिश्चितकालीन और निश्चितकालीन आंदोलन चल रहे है। प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्रीय एवं अन्य कई राज्यों के कर्मचारियों से 12 फीसदी कम डीए मिल रहा है। लंबित डीए नहीं मिलने से राज्य के कर्मचारियों का आक्रोश सातवें आसमान पर चढ़ गया है। वही बड़े आंदोलन होने के बावजूद राज्य सरकार महंगाई भत्ता नहीं दे रहा। वहीँ मंत्री , मुख्यमंत्री , विधायक , नेता प्रतिपक्ष , अध्यक्ष सभी लोगों ने अपनी सैलरी में 50 से 70 हजार की बढ़ोतरी किए है , जो कर्मचारियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। 

राज्य में होगा अब अनिश्चिकालीन आंदोलन - छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले राज्य में अभी 5 दिवसीय जबरदस्त बड़ा आंदोलन हुआ है। आंदोलन से पुरे राज्य में तालाबंदी की स्थिति निर्मित हो गई थी। वही मांग पूरा नहीं होने पर बहुत जल्द अनिश्चितकालीन आंदोलन होने वाली है। वही प्रदेश के तीन बड़े शिक्षक संगठन के द्वारा अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जा रहा है। आगामी अगस्त माह में प्रदेश के समस्त विभाग के लगभग 4 से 5 लाख कर्मचारी अनिश्चितकालीन आंदोलन में जाने वाले है। आंदोलन की रणनीति हेतु 31 अगस्त को राजधानी रायपुर में बड़ी बैठक होगी। 

Post a Comment

0 Comments