अंतर्राष्ट्रीय एक दिवसीय मैच में अब तक के सबसे बड़े स्कोर बना इंग्लैंड ने रचा इतिहास ,, चार बल्लेबाजों ने खेली धुंआधार पारी England Made A Record 498 Runs In ODIs , It Rained For Sixes
a2zkhabri.com न्यूज़ - इंग्लैंड ने नीदरलैंड के विरुद्ध 50 ओवर में चार विकेट पर 498 रन बनाकर वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा टीम स्कोर का अपना ही पुराना रेकार्ड तोड़ दिया। इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर , डेविड मलान और फील साल्ट ने शतक जड़े वही लिविंगस्टोन ने 22 गेंदों में रेकॉर्ड 66 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत इंग्लिश टीम जून 2018 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बनाये अपने छः विकेट पर 481 रन के रिकार्ड से आगे निकल गए। एकदिवसीय अंतररष्ट्रीय मैच में अब तक के तीन हाईएस्ट स्कोर बनाने का रिकार्ड इंग्लैंड के नाम ही दर्ज है।
वनडे में सबसे तेज अर्धशतक डिविलियर्स के नाम - अंतर्राष्ट्रीय मैच में सबसे तेज 50 रन बनाने का रिकार्ड साउथ अफ्रीका के ताबड़तोड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है जिन्होंने मात्र 16 गेंद पर 50 रन की पारी खेली थी। जबकि 17 गेंद पर श्रीलंका के सनथ जयसूर्या , कुशल परेरा और न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के नाम 50 रन बनाने का रिकार्ड है। वही इंगलैंड और नीदरलैंड के इस मैच में इंग्लैंड ने 26 छक्के मारे जो अपना एक मैच के पिछले 25 छक्के रिकार्ड से आगे निकल गए। यह तीसरी मौका है जब एक मैच में एक टीम के तीन खिलाडियों ने शतक मारे हों , इससे पहले साऊथ अफ्रीका के नाम दो बार रिकार्ड है जब उनके तीन खिलाडियों ने शतक मारे थे।
वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर -
स्कोर - 498 / 4 इंग्लैंड विरुद्ध नीदरलैंड्स वर्ष 2022
स्कोर - 481 / 6 इंग्लैंड विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया वर्ष 2018
स्कोर - 444 / 4 इंग्लैंड विरुद्ध पकिस्तान वर्ष 2016
स्कोर - 443 / 9 श्रीलंका विरुद्ध नीदरलैंड्स वर्ष 2006
स्कोर 439 / 2 दक्षिण अफ्रीका विरुद्ध वेस्टइंडीज वर्ष 2015
भारत के एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में 418 रन उच्चतम स्कोर है। जिसे भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में बनाया था।
0 Comments