संयुक्त संचालक ने सहायक शिक्षक एलबी एवं शिक्षक एलबी , उच्च वर्ग शिक्षक , प्राथमिक प्रधान पाठक की संभाग स्तरीय अंतिम वरिष्ठता सूचि का किया प्रकाशन Divisional Leval Final Seniority List Of Assistant Teacher , Teacher LB Cadre , UDT , PS HM Released
a2zkhabri.com बिलासपुर - कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर छत्तीसगढ़ ने सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग , शिक्षक एलबी संवर्ग , उच्च वर्ग शिक्षक , प्राथमिक प्रधान पाठक प्रशिक्षित की 01.04.2022 की स्थिति में अंतिम वरिष्ठता सूचि जारी कर दिया है। शिक्षक नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक से सभी सूचि को डाउनलोड कर अध्ययन कर सकते है। संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर ने दावा आपत्ति के निराकरण के बाद फ़ाइनल एवं अंतिम सूचि जारी किया है
अंतिम वरिष्ठता सूचि डाउनलोड करें 👇-
सहायक शिक्षक एलबी अंतिम वरिष्ठता सूचि यहाँ डाउनलोड करें।
उच्च वर्ग शिक्षक, प्रा, प्रधान पाठक एवं शिक्षक एलबी अंतिम वरिष्ठता सूचि यहाँ डाउनलोड करें।
पदोन्नति प्रक्रिया में फ़िलहाल लगी है रोक - स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत जारी पदोन्नति प्रक्रिया में फिलहाल हाईकोर्ट ने रोक लगा दिया है। अभी तक कई दौर की सुनवाई हो चुकी है। वही आगामी 24 जून को एक बार फिर पदोन्नति में स्टे से सम्बंधित सुनवाई होनी है।
आगामी सुनवाई में स्टे हटने की उम्मीद - 24 जून सुनवाई में इस बार स्टे हटने की सम्भावना दिख रही है। हाईकोर्ट ने राज्य शासन से कई बिंदुओं में जानकारी मांगी थी जिसमे से ज्यादातर सवालों के जवाब प्रस्तुत किये जा चुके है वही कुछ सवालों के जवाब 24 जून को पेश कर दी जाएगी। अभी तक की स्थिति के अनुसार इस बार संभवतः स्टे हट जाने की पूरी सम्भावना है।
0 Comments