राज्य कोषालय का सर्वर डाउन , लाखों कर्मचारियों के वेतन भुगतान में हो रहा विलम्ब Sarver Stalled , Salary Of Lakhs Of Employees Stuck
a2zkhabri.com रायपुर - राज्य कोषालय का सर्वर डाऊन होने के कारण प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारी और अधिकारीयों के माह अप्रैल का वेतन अटक गया है। वेतन का इंतजार कर रहे लाखों कर्मचारियों को अभी सर्वर ठीक होने तक और इंतजार करना होगा। सर्वर कब ठीक होगी इसकी सही और सटीक जानकारी किसी के पास नहीं है। कर्मचारियों को समय पर वेतन भुगतान नहीं होने से उनका बजट बिगड़ गया है। वही अप्रैल माह के वेतन का इंतजार कर रहे कर्मचारियों को सर्वर ठीक होने के बाद ही वेतन भुगतान हो पाएगा।
अभी वेतन हेतु और करना होगा इंतजार - राज्य के लाखों कर्मचारियों को सर्वर ठीक होने तक वेतन का भुगतान नहीं हो पायेगा। सर्वर ठीक होने में विलम्ब होने की संभावना बनी हुई है। वही लाखों कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलने से बैंक से कर्ज लिए रकम को चुकाने में भारी परेशानी होती है। समय पर वेतन नहीं मिलने और बैंक का कर्जा नहीं पटाने पर बैंक से फ़ोन आने लगे है। वही समय के बाद पटाने पर एक्स्ट्रा चार्ज भी देना पड़ता है। लगभग 60 से 70 प्रतिशत कर्मचारियों का बैंक में कई प्रकार के लोन होता है।
0 Comments