40 हजार शिक्षकों के पदोन्नति में रोक जारी ,, आज भी नहीं हटी स्टे,,, अगली सुनवाई 24 जून को Promotin Update , Stay Intact , Next Hearing On June 24
a2zkhabri.com बिलासपुर - पदोन्नति की उम्मीद लगाए बैठे प्रदेश के 40 हजार शिक्षकों को आज भी राहत नहीं मिली। हाईकोर्ट में आज लगभग आधे घंटे की सुनवाई के बाद स्टे को यथावत रख दिया। डिवीजन बैंच में आधे घंटे के बहस के बाद मुख्य न्यायाधीश अरूप कुमार गोश्वामी ने शिक्षकों के One Time Relaxation को चुनौती देने वाली याचिका की अगली सुनवाई को 24 जून तक टाल दी है।
0 Comments