स्थानीय परीक्षा को लेकर स्थिति स्पष्ट ,, 15 अप्रैल तक परीक्षा लेना और 30 अप्रैल तक परिणाम जारी करना अनिवार्य Mandatary To Release 9th , 11th Exams By April 15 And Results By 30
a2zkhabri.com बिलासपुर - नवमीं और ग्यारहवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा को लेकर स्थिति स्पष्ट हो गई है। जिला शिक्षा अधकारी ने आदेश जारी कर प्राचार्यों को कहा है कि प्राचार्य अपने अनुसार परीक्षा का आयोजन करवाएं , लेकिन 15 अप्रैल तक हर हाल में परीक्षा हो जाने चाहिए वही 30 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से परीक्षा परिणाम जारी किये जाने होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी शैक्षणिक कैलेण्डर अनुसार अप्रैल माह में कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं की परीक्षा लेना अनिवार्य किया गया है।
ब्रेकिंग- होली सहित सम्पूर्ण छुट्टी लिस्ट यहाँ देखें।
परीक्षा को लेकर असमंजस में थे प्राचार्य - छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी कैलेण्डर अनुसार अप्रैल माह में कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं की परीक्षा लेने का उल्लेख था , लेकिन कोई फिक्स तिथि निर्धारित नहीं की गई थी , जिस कारण ज्यादातर प्राचार्य परीक्षा को लेकर असमंजस में थे। वही प्राचार्यों ने जिला शिक्षा अधिकारी से मिलकर परीक्षा के सन्दर्भ में स्थति स्पष्ट करने का अनुरोध किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने भी जिले के सभी प्राचार्यों को निर्देश जारी कर दिया है। परीक्षा स्थानीय स्तर पर 15 अप्रैल तक पूर्ण कराने होंगे।
ब्रेकिंग- 11 फीसदी महंगाई भत्ते की सौगात।
30 अप्रैल तक परिणाम जारी - जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर द्वारा जारी निर्देशानुसार सभी हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में प्राचार्यों को 15 अप्रैल तक परीक्षा हर हाल में लेनी होगी और 30 अप्रैल तक परीक्षा परिणाम जारी करने होंगे। अतः प्राचार्यों को परीक्षा के साथ - साथ मूल्यांकन के कार्य भी कराने होंगे ताकि निर्धारित समय में परीक्षा परिणाम जारी किए जा सके।
रायगढ़ जिला परीक्षा समय सारिणी देखें 👇-
मुंगेली जिला परीक्षा समय सारिणी देखें 👇-
0 Comments