249 पदों में हेड कांस्टेबल (जीडी) CISF Head Constable Recruitment Post 249 Detail Notification

सीआईएसएफ में हेड कांस्टेबल की भर्ती , देखें विभागीय विज्ञापन और जल्द करें आवेदन CISF Head Constable Recruitment Post 249 Detail Notification 2022 

a2zkhabri.com न्यूज़ - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास सीआईएसएफ के अंतर्गत हेडकांस्टेबल के पदों में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही 249 पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। यदि आप भी हेडकांस्टेबल  पदों में नौकरी करने के इच्छुक है तो नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें और तत्काल आवेदन करें। 

विभागीय विज्ञापन देखें -

विभाग द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार उक्त पदों में महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दी गई सम्पूर्ण आवश्यक अर्हता जैसे - आयु सीमा , शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक दक्षता , आरक्षणवार पद विवरण , चयन प्रक्रिया, शुल्क भुगतान सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ें उसके बाद ही आवेदन करें। 

आवेदन शुल्क - सीआईएसएफ के अंतर्गत हेडकांस्टेबल के पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

   सामान्य वर्ग - 100 रु.

   ई डब्ल्यू एस - 100 रु.

   पिछड़ा वर्ग - 100 रु.

   अनु. जाति एवं जनजाति - निःशुल्क 

उक्त शुल्क का भुगतान पोस्टल ऑर्डर , डिमांड ड्राप्ट के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। 

आवेदन की तिथियां - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 01 मार्च 2022 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 31. 03. 22 एवं नार्थ ईस्ट रीजन - 07 अप्रैल 2022 तक 

आयु सीमा -  हेड कांस्टेबल के पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा - 01.08.21 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 23 वर्ष होने चाहिए। अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। 

शैक्षणिक अर्हता - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास 12 वीं उत्तीर्ण की डिग्री होने चाहिए साथ ही राज्य स्तरीय या राष्ट्रिय , अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय खेल प्रमाण पत्र। 

शारीरिक योग्यता - आवेदकों  निम्न शारीरिक अर्हता होने चाहिए - 

   ऊंचाई - पुरुष - 167 सेमी, महिला - 153 सेमी 

   सीना - पुरुष 81- 86 सेमी , महिला - not applicable 

ऊंचाई एवं सीना में आरक्षणवार छूट की पात्रता होगी। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई विज्ञापन देखें। 

सीआईएसएफ हेडकांस्टेबल भर्ती विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments