सहायक शिक्षक से प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नत्ति / पदस्थापना सूचि जारी CG Education Department Primary Head Master Promotion List Download
a2zkhabri.com कवर्धा - कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम ने सहायक शिक्षक से प्राथमिक प्रधान पाठक पदों में पदोन्नति सूचि जारी कर दी है। ज्ञात हो कि कवर्धा जिले में प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में पदोन्नति हेतु 07 से 09 फरवरी तक काउंसलिंग कराया गया था। और काउंसलिंग पश्चात 09 फरवरी को ही पोस्टिंग सूचि तैयार कर ली गई थी। प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में कुल 867 शिक्षकों की पदोन्नति हुई है। पदोन्नति सूचि की पीडीएफ फ़ाइल नीचे डाउनलोड कर सकते है।
पदोन्नति सूचि नीचे देखें और डाउनलोड करें -
नियम शर्तें -
1. पदोन्नत सहायक शिक्षकों को 15 कार्यदिवस 23 फरवरी तक कार्यभार करना अनिवार्य होगा।
2. यदि कोई शिक्षक उक्त पदों में कार्यभार ग्रहण नहीं करता है तो 15 दिवस के भीतर सुसंगत कारण सहित आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
3. पदोन्नति नहीं चाहने का अनुरोध पत्र प्रस्तुत करने वाले सहायक शिक्षक की सेवा पुस्तिका में उक्त जानकारी अंकित की जाएगी और एक साल के लिए पदोन्नति प्रक्रिया हेतु अपात्र हो जायेंगे।
4. उक्त पदोन्नति सूचि हाईकोर्ट में दायर याचिका दिनांक 08.01.2020 एवं WPS / 834 /2022 दिनांक 09.02.2022 में पारित अंतिम निर्णय के अधीन होगा।
0 Comments