छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन भी सहायक शिक्षकों के आंदोलन में शामिल , जारी हुआ प्रेस बयान Chhattisgarh Teachers Association Will Also Be Involved In The Movement , Sanjay Sharma Issued A Statement
a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले वेतन विसंगति के मुद्दे पर सहायक शिक्षकों के जारी आंदोलन में अब छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसएशन भी शामिल हो गया है। देर शाम प्रेस बयान जारी कर संजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन हमेशा से सहायक शिक्षकों के साथ है। अपने हजारों सहायक शिक्षक के समर्थन में 12 दिसम्बर 2021 को ही पत्र जारी करके सहायक शिक्षकों के हड़ताल पर समर्थन पत्र जारी किया था। तथा मुख्यमंत्री जी को चर्चा करके मांगों पर शीघ्र निर्णय लेने की मांग की थी ,, सहायक शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष मनीष मिश्रा के दिनांक 19 दिसम्बर 2021 के अपील के बाद छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन से जुड़े हुए सहायक शिक्षक संवर्ग के पदाधिकारी व सदस्य हड़ताल में शामिल होवें।
20 दिसम्बर चक्का जाम आंदोलन - सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति की मांग अब उग्र रूप लेने वाला है। सरकार द्वारा नजर अंदाज करने के कारण अब एक लाख से भी अधिक सहायक शिक्षक 20 दिसम्बर को राजधानी रायपुर में चक्का जाम करेंगे। वही सहायक शिक्षकों के आंदोलन को कई कर्मचारी और शिक्षक संगठन के अलावा सामाजिक संगठन, पालक संगठन आदि का भरपूर समर्थन मिल रहा है। वही अब सहायक शिक्षकों का 11 दिसम्बर से जारी आंदोलन अब उग्र रूप लेते हुए 20 दिसम्बर को चक्का जाम करने वाले है।
उमड़ेगी भारी भीड़,, सहायक शिक्षकों को रास्ते में ही रोका जा सकता है - सहायक शिक्षकों के चक्का जाम आंदोलन में राजधानी रायपुर में भीड़ को कम करने के लिए पुलिस प्रशासन रात से ही अलर्ट हो सकता है। राजधानी रायपुर के चारों ओर और जिले में ही सहायक शिक्षकों को रोका जा सकता है। वही पूर्व के आंदोलनों में सहायक शिक्षकों को रोके जाने के बावजूद भारी संख्या में राजधानी रायपुर पहुंचते थे। पुलिस प्रशासन की व्यवस्था धरी के धरी रह जाती थी। भारी भीड़ के कारण 20 दिसम्बर को फिर राजधानी रायपुर में एक बार फिर सहायक शिक्षकों का हल्ला बोल सहित चक्का जाम देखने को मिलेगी।
0 Comments