बड़ी खबर - सहायक शिक्षकों की मुख्यमंत्री के साथ वार्ता के बाद आंदोलन समाप्त , 18 दिनों तक चली सहायक शिक्षकों का आंदोलन CG Assistant Teacher Vetan Visangati Andolan , CM Se Charcha
a2zkhabri.com रायपुर- इस वक्त की सबसे बड़ी खबर , सहायक शिक्षकों का आंदोलन समाप्त हो गया है। कुछ देर पहले मुख्यमंत्री निवास पर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारी के साथ बैठक हुई। बैठक के बाद सहायक शिक्षकों ने आंदोलन समाप्त करने का ऐलान कर दिया।
18 दिन से चल रही आंदोलन , मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद किया समाप्त - 11 दिसम्बर से जारी सहायक शिक्षकों का आंदोलन मुख्यमंत्री बाद ख़त्म हो गया है। आज दो दौर की वार्ता विफल होने के बाद मुख्यमंत्री द्वारा सहायक शिक्षकों को वार्ता हेतु बुलाया गया था। 11 दिसम्बर से जारी सहायक शिक्षकों का आंदोलन आज रात्रि 8.20 बजे समाप्त करने का ऐलान कर दिया गया है। वही मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान कहा कि आप लोगो का मांग बहुत जल्द पूरा होगा , आप लोग बच्चों पर ध्यान दें , हम आप लोगो पर ध्यान देंगे।
देखें अधिकृत विडिओ 👇-
0 Comments