कार्यालय पुलिस अधीक्षक सुकमा ने बस्तर फाइटर्स भर्ती नोटिफिकेशन किया जारी CG Bastar Fighters Bharti Notification 2021 - 22
a2zkhabri.com बस्तर फाइटर्स भर्ती - बस्तर फाइटर्स के पदों में नौकरी करने के इच्छुक , योग्यताधारी एवं पात्र अभ्यर्थियों हेतु बड़ी खबर है। क्योंकि कार्यालय पुलिस अधीक्षक सुकमा द्वारा बस्तर फाइटर्स के पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी हो गए है। यदि आप भी बस्तर फाइटर्स के पदों में भर्ती के लिए आवश्यक अर्हता रखते है तो कृपया नीचे दी गई विभागीय जानकारी को अच्छे से पढ़कर अवश्य आवेदन करें।
विभागीय विज्ञापन -
कार्यालय पुलिस अधीक्षक सुकमा द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार बस्तर फाइटर्स आरक्षक के दर्शाये अनुसार पदों पर नियुक्ति के लिए आगे वर्णित कार्यक्रम के अनुसार भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। इस विज्ञापन द्वारा इन पदों पर नियुक्ति के लिए इच्छुक पुरुष / महिला उम्मीद्वार (पात्र अभ्यर्थी ) पत्र आमंत्रित किये जाते है।
👉जिला बीजापुर बस्तर फाइटर भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें।
👉जिला दंतेवाड़ा बस्तर फाइटर भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें।
उपरोक्तानुसार इच्छुक उम्मीद्वार अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में भरकर कार्यालय पुलिस अधीक्षक सुकमा में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है। अथवा पंजीकृत डाक माध्यम से भेज सकते है।
आवेदन की तिथियां -
आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि - 22.10 .2021 से
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 12.11.2021 के सायं 5 बजे तक।
आवेदन जमा करने का पता - कार्यालय पुलिस अधीक्षक सुकमा छत्तीसगढ़।
रिक्त पदों की संख्या -
जिले का नाम - सुकमा
अनारक्षित - 21
पिछड़ा वर्ग - 21
अनु. जाति- 06
अनु. जनजाति - 252
योग - 300
नोट - आवेदन पत्र का प्रारूप , शारीरिक मापदंड , शारीरिक योग्यता परीक्षा , लिखित परीक्षा एवं अन्य जानकारी छत्तीसगढ़ पुलिस एवं सुकमा पुलिस के ऑफिसियल वेबसाइट - www.cgpolice.gov.in अथवा sukma.gov.in और रोजगार नियोजन के आगामी अंक में देख सकते है।
संक्षिप्त विज्ञापन नीचे डाउनलोड करें -
0 Comments