वेतन विसंगति - फेडरेशन ने सौंपा गणना पत्रक 9300 - 34800 + 4200 वेतनमान देने दिया सुझाव CG Assistant Teachers Fedrations Suggested Giving 9300 - 34800 + 4200 Pay Scale To Assistant Teachers

सहायक शिक्षक फेडरेशन ने वेतन विसंगति के सन्दर्भ में सौंपा गणना पत्रक   9300 - 34800 + 4200 वेतनमान देने दिया सुझाव CG Assistant Teachers Fedrations Suggested Giving 9300 - 34800 + 4200 Pay Scale To Assistant Teachers 

a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय पदाधिकारियों ने सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति के सन्दर्भ में अपना गणना पत्रक सह संचालक डीपीआई माननीय काबरा सर को सौंपे। ज्ञात हो कि इससे पहले 12 अक्टूबर को वेतन विसंगति के सन्दर्भ में गठित अंतर्विभागीय समिति  के साथ फेडरेशन की पहली दौर की बैठक हुई थी। पूर्व निर्धारित तिथि अनुसार 18 अक्टूबर को वेतन गणना पत्रक के साथ प्रांतीय डेलिगेशन टीम ने डीपीआई सह संचालक काबरा सर के साथ मीटिंग किये। बैठक में फेडरेशन के टीम ने सहायक शिक्षकों हेतु 9300 - 34800 + 4200 वेतन का सुझाव दिया। 

ब्रेकिंग - संविदा एवं अनियमित कर्मचारी होंगे नियमित - मुख्यमंत्री। 

गणना पत्रक और सुझाव को यथावत आगे बढ़ाने का दिया भरोसा - डीपीआई सह संचालक श्री काबरा सर ने गणना पत्रक को ध्यान से देखा , फेडरेशन के द्वारा सौंपे गए गणना पत्रक को सही मानते हुए उसे यथावत रखने की बात कही। फेडरेशन के डेलिगेशन टीम ने 1998 से लेकर 2021 तक की सारी जानकारी को लिखित रूप से गणना के माध्यम से बताए। साथ ही कहाँ पर गड़बड़ी हुई, कैसे गड़बड़ी हुई इस पर भी उन्होंने जोर दिया। सभी जानकारी को काबरा सर ने ध्यान से देखा और सुना। गणना पत्रक और मांग को सही मानते हुए उन्होंने यथावत मांग को आगे बढ़ाने की बात कही। 

ब्रेकिंग - दिवाली में बकाया 11 % डीए देने के मूड में नहीं राज्य सरकार। 

सहायक शिक्षकों को 9300 - 34800 + 4200 वेतनमान देने दिया सुझाव - फेडरेशन की टीम ने लम्बे समय से वेतन विसंगति की मार झेल रहे सहायक शिक्षकों को 9300 - 34800 + 4200 वेतनमान देने का सुझाव दिया है। ज्ञात हो कि प्रदेश के सहायक शिक्षक 2013 से वेतन विसंगति की दंश झेल रहे है। वेतन विसंगति के कारण सहायक शिक्षकों को प्रतिमाह 10 से 12 हजार रूपये का प्रतिमाह आर्थिक हानि हो रही है। सहायक शिक्षक पिछले कई वर्षों से वेतन विसंगति सुधारने हेतु लगातार मांग करते आ रहे। सरकार ने फिलहाल वेतन विसंगति के सन्दर्भ में समिति गठित की है।

ब्रेकिंग - कक्षा 10  वीं, 12 वीं परीक्षा समय सारिणी जारी।  

मांग के सन्दर्भ में समिति गठित, बैठकों का दौर जारी - प्रदेश की भूपेश सरकार ने सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति के सन्दर्भ में समिति गठित की है। समिति अपना रिपोर्ट तीन माह के अंदर सौपेगी। अंतर्विभागीय समिति के साथ फेडरेशन के पदाधिकारियों की एक दौर की बैठक भी हो गई है। वही फेडरेशन के पदाधिकारियों ने कल ही वेतन गणना पत्रक डीपीआई के सह संचालक श्री काबरा सर को सौंपा है। फेडरेशन ने 9300 - 34800 + 4200 वेतनमान का मांग सौंपा है। आगामी समय में भी समिति के साथ फेडरेशन के पदाधिकारियों की बैठक हो सकती है। 

ब्रेकिंग - mp में क्रमोन्नति आदेश जारी, छ.ग. में भी जल्द जारी करने की मांग। 

समिति की रिपोर्ट पर शिक्षकों की नजर , इस बार मांग पूरा होने की उम्मीद - प्रदेश के सहायक शिक्षकों की नजर वेतन विसंगति निराकरण हेतु गठित समिति की रिपोर्ट पर टिकी है। वही इस बार अंदाजा लगाया जा रहा है कि सहायक शिक्षकों की मांग पूरा हो जाएगा। क्योंकि मुख्यमंत्री सहित शिक्षा मंत्री ने वेतन विसंगति को सही माना है।  लेकिन मुख्यमंत्री महोदय ने समिति गठित कर मामला को आगे बढ़ा दिया है। कई शिक्षक नेताओं सहित आम सहायक शिक्षकों को मांग पूरा होने की उम्मीद है। 

Post a Comment

0 Comments